view all

लखनऊ में मोदी: 'परिवर्तन आधा-अधूरा मत करना, पूर्ण बहुमत से सरकार बनाना'

नरेन्द्र मोदी की लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में परिवर्तन महारैली

FP Staff
15:18 (IST)

15:13 (IST)

हमें अवसर दीजिए हम आपको सुख-चैन से रहने का माहौल देंगे, हम ये गुंडागर्दी खत्म करके रहें:मोदी

15:12 (IST)

भारी बहुमत के साथ सरकार बनाए ताकि उत्तर प्रदेश के भाग्य बदलने में कोई रुकावट ना आएः मोदी

15:11 (IST)

15:10 (IST)

30 साल के बाद हिंदुस्तान को ऐसी सरकार मिली है जिसका हाई कमान सवा सौ करोड़ की जनता के पास हैः मोदी 

15:08 (IST)

किसी को पैसा बचाना है तो किसी को परिवार, एक हम ही हैं जो यूपी को बचाना चाहते हैं. मैं ये कहने आया हूं कि परिवर्तन आधा-अधूरा मत करना, पूर्ण बहुमत से सरकार बनानाः मोदी

15:07 (IST)

15:07 (IST)

एक दल अपने बेटे को स्थापित करने के लिए पिछले 15 साल से कोशिश कर रहा है लेकिन दाल नहीं गल रही है. दूसरे दल को चिंता है पैसे कहां रखें, वो पैसे बचाने में लगे हैं, दूर-दूर की बैंक खोज रहे हैं. और एक दल ऐसा है जो परिवार का क्या होगा उसमें लगे हुए हैं: मोदी

15:04 (IST)

अभी दो दिन पहले आर्थिक कारोबार के लिए 'भीम' नाम का एक एप लॉन्च किया, इसके लिए भी कुछ लोगों के पेट में चुहा कूदने लगा : मोदी

15:02 (IST)

वो कहते हैं मोदी हटाओ, मैं कहता हूं कालाधन हटाओ, वो कहते हैं मोदी हटाओं, मैं कहता हू्ं भ्रष्टाचार हटाओः मोदी

15:01 (IST)

मेरे किसान भाइयों ने दाल की बुआई की, लेकिन यूपी सरकार उसे भी खरीदने के लिए तैयार नहीं हैः मोदी 

15:00 (IST)

14:58 (IST)

यूपी की सरकार कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं, हाथ ऊपर कर दी, साथ ही किसानों को भी भड़काया.विकास में राजनीति होती है तो विकास रुक जाता है और जनता पिछड़ती चली जाती है. दो दलों के साथ राजनीति हम समझ सकते हैं, लेकिन प्रदेश और देश की जनता के साथ राजनीति नहीं होनी चाहिएः मोदी

14:55 (IST)

14:54 (IST)

एक बार अपने पराये, जात-पात से ऊपर उठकर के वोट कीजिए देखिए उत्तर प्रदेश बदलता है या नहीं बदलता है.मैंने कभी सोचा नहीं था कि यूपी में सरकार ऐसी भी हो सकती है. बहुत पीड़ा हुई है मुझेः मोदी

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान और नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में परिवर्तन महारैली को संबोधित करेंगे. मोदी की रैली को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

भाजपा पदाधिकारियों की माने तो परिवर्तन महारैली में लगभघ 10 लाख लोगों के जुटने की संभावना है. मोदी की परिवर्तन महारैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली स्थल ही नहीं, पूरे लखनऊ को झंडों, पोस्टरों और बैनरों से पाट दिया है.


कार्यक्रम के मुताबिक, मोदी सोमवार को दोपहर 1.50 पर अमौसी हवाईअड्डे पर उतरेंगे. दोपहर दो बजे रैली स्थल के लिए रवाना होंगे. वह 2.05 बजे रैली स्थल पर पहुंचेंगे। इसके बाद 3.15 बजे रैली स्थल पर रहेंगे. वह 3.25 बजे हवाईअड्डे पहुंचकर 3.30 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने तैयारियों का जायजा लिया.

भाजपा ने अपनी पूरा आईटी सेल रैली स्थल पर लगा दिया है. फेसबुक और ट्विटर पर प्रधानमंत्री की रैली के लाइव प्रसारण के लिए लगभग 250 लैपटॉप के साथ युवकों को बैठा दिया गया है.

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीश श्रीवास्तव ने बताया कि यह रैली ऐतिहासिक होने जा रही है क्योंकि इसमें 10 लाख से अधिक लोगों के जुटने की उम्मीद है.