view all

पीएम मोदी ने गुजरात में युवाओं को संबोधित किया, कहा खूब खेलो

शुक्रवार को प्रधानमंत्री की गुजरात यात्रा का आखिरी दिन था

FP Staff
19:07 (IST)

खेल और खिलाड़ियों के प्रति सम्मान और आदर हमारे देश और समाज की परंपरा होनी चाहिए: पीएम

19:03 (IST)

अहमदाबाद में प्रधानमंत्री ने 'द एरीना' स्टेडियम का उद्घाटन किया. वह वहां युवाओं को संबोधित कर रहे हैं हैं. मंच पर इरफान पठान, किदम्बी श्रीकांत, गगन नारंग, दीपा मलिक और बाइचुंग भूटिया जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं.

16:27 (IST)

मोदी ने कहा,  '100 देशों से प्रतिनिधि इस सम्मलेन में भाग लेने यहां आए हैं. वस्त्र हमारे सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक हैं. कितने ही शहरों की पहचान उनके यहां के कपड़ों से होती है.'

15:09 (IST)

नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर  में 'टेक्सटाइल इंडिया 2017' सम्मलेन का उद्घाटन किया. उनके साथ गुजरात और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री मौजूद हैं.

11:31 (IST)

प्रधानमंत्री ने अरावली के मोदासा में दो जलापूर्ति योजनाओं का उद्घाटन किया. उनके साथ मुख्यमंत्री विजय रूपाणी मौजूद हैं.

11:22 (IST)

शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी उत्तरी गुजरात के अरावली जिले के मोदासा जाएंगे, जहां वह 552 करोड़ रुपए की लागत के दो जलापूर्ति योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वह वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर में प्रधानमंत्री टेक्सटाइल इंडिया 2017 सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. शाम में मोदी मणिनगर में एक इंटीग्रेटेड खेल और मनोरंजन 'एरीना प्रोजेक्ट' का उद्घाटन करेंगे. यह 'ट्रांसस्टेडिया' नाम के स्टेडियम में आयोजित होगा. यहां वो युवाओं को संबोधित करेंगे.

17:36 (IST)

'मैं स्टार्ट-अप्स से आग्रह करता हूं कि इनोवेशन और तकनीक के द्वारा किस तरह दिव्यंगों को फायदा पहुंच सकता है इसके नए-नए रास्ते खोजें.'

17:31 (IST)

'जिस परिवार में दिव्यांग पैदा होता है उसे उस दिव्यांग पर काफी समय और धन लगाना पड़ता है. पर आप समझिये कि परमात्मा को लगा कि उस व्यक्ति का ख्याल रखने के लिए यह परिवार ही सक्षम है तभी वह दिव्यांग आपके यहां पैदा हुआ है.'

17:19 (IST)

उन्होंने कहा, 'सबका साथ, सबका विकास के लिए सरकार संकल्पित है. पिछले 25-30 साल में दिव्यंगों की लिए 150 कार्यक्रम हुए, लेकिन तीन साल में हमने 5500 कार्यक्रम आयोजित किये.'

17:11 (IST)

सामाजिक अधिकारिता शिविर में मोदी ने कहा, 'दिव्यांग सारे समाज की जिम्मेदारी होती है, पूरे देश का दायित्व होता है.'

16:34 (IST)

मोदी सभास्थल पहुंच चुके हैं जहां लोग मोदी-मोदी के नारे लगा कर उनका स्वागत कर रहे हैं. उनके साथ राज्य के राज्यपाल ओपी कोहली और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी मौजूद हैं.

16:27 (IST)

प्रधानमंत्री राजकोट में रोड शो कर रहे हैं. वह सभास्थल की ओर बढ़ रहे हैं और गाड़ी के दरवाजे से खड़े हो कर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं.

13:57 (IST)

साबरमती आश्रम में पीएम मोदी क्या-क्या बोले. यहां सुनिए-

13:25 (IST)

गोरक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों को पीएम मोदी ने कड़ा संदेश दिया है. पीएम मोदी ने कहा है कि गौरक्षा पर कानून को अपना काम करने दें. इसके लिए कानून हाथ में न लें.

13:24 (IST)

13:22 (IST)

पीएम मोदी ने गाय की ममता पर अपना संस्मरण सुनाया कि कैसे एक गाय के पैरों के नीचे आकर एक बच्चे की मौत हो गई जिसके बाद गाय ने खाना-पीना छोड़ दिया. गाय ने अपनी जान दे दी.

13:19 (IST)

गाय पर बोलते-बोलते भावुक हुए पीएम मोदी

13:13 (IST)

मरीजों की मौत पर अस्पताल में हंगामा करते हैं. गाय के लिए इंसान की जान ले लेते हैं. गोरक्षा पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती- पीएम मोदी

13:13 (IST)

देश की मौजूदा हालत पर पीड़ा होती है. देश को अहिंसा के रास्ते पर ले जाना होगा- पीएम मोदी

13:11 (IST)

गाय की रक्षा गौ की भक्ति महात्मा गांधी और बिनोवा भावे से ज्यादा कोई नहीं कर सकता. उन्होंने राह दिखाई है. उसी में देश का कल्याण है. बिनोवा भावे ने गौरक्षा के लिए अपनी जिंदगी को आहूत कर दिया- पीएम मोदी

13:09 (IST)

पीएम मोदी ने श्रीमद राजचंद्र को याद किया. श्रीमद राजचंद्र बापू के आधात्यमिक गुरु थे. उनकी 150वीं जन्मशती मनाई जा रही है.

13:07 (IST)

बापू के भजन वैष्णव जन को सुनिए. इसमें इतना सामर्थ्य है कि आपको पता चल जाएगा कि आपको कहां जाना है, क्या करना है- पीएम मोदी

13:06 (IST)

मैं सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वो आएं और साबरमती आश्रम आकर देखें- पीएम मोदी

13:04 (IST)

बापू के विचार आज भी दुनिया के सामने पैदा हुई चुनौतियों को कम करने की क्षमता रखते हैं

13:03 (IST)

मोदी ने श्रीमद राजचंद्रा की 15वीं जन्मशती के अवसर पर पोस्टल स्टैंप और सिक्का जारी किया.

12:53 (IST)

मोदी ने श्रीमद राजचंद्रा की 15वीं जन्मशती के अवसर पर पोस्टल स्टैंप और सिक्का जारी किया.

12:50 (IST)

महात्मा गांधी से बड़े-बड़े लोग मिलने आते थे. आजादी की लड़ाई के दौरान उनसे बड़े प्रभुत्व वाले लोग मिलते थे. लेकिन कोई उन पर असर नहीं डाल सकता था- पीएम मोदी

12:49 (IST)

हमें अपने महापुरुषों को याद रखना चाहिए- पीेएम मोदी

12:48 (IST)

साबरमती आश्रम के 100 साल पूरे होने पर है कार्यक्रम

12:47 (IST)

साबरमती आश्रम में लोगों को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार से गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. इस दौरान वह राजकोट में रोड शो करेंगे और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

इस साल में मोदी की यह चौथी गुजरात यात्रा है. गौरतलब है कि प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव गुजरात भाजपा के लिए इज्जत का सवाल बना हुआ है क्योंकि यह प्रधानमंत्री का गृह प्रदेश है.


प्रधानमंत्री ने बुधवार को ट्वीट कर कहा था, मैं कल से दो दिन के लिए गुजरात में हूं. मैं अहमदाबाद, राजकोट, मोदासा और गांधीनगर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा. उनका पहला कार्यक्रम साबरमती आश्रम में होगा.

उन्होंने लिखा, मैं साबरमती आश्रम की शताब्दी समारोह में भाग लूंगा. भाजपा की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मोदी गुरुवार की सुबह साबरमती आश्रम पहुंचेंगे जो, इस वर्ष अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रहा है. आश्रम में वह महात्मा गांधी के आध्यात्मिक गुरू माने जाने वाले श्रीमद राजचन्द्र पर स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे.

मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, मैं फिर राजकोट जाउंगा जहां सामाजिक अधिकारिता शिविर में भाग लूंगा और अपने दिव्यांग भाई-बहनों से बातचीत करूंगा. प्रदेश के मंत्री ने बताया कि राजकोट में कार्यक्रम के बाद मोदी आजी-3 बांध जाएंगे, जहां वह नर्मदा के जलावतरण का स्वागत करेंगे. यह बांध सौनी (सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई) परियोजना के तहत नर्मदा के जल से भरा जाएगा.

पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, मैं आजी बांध पर एक कार्यक्रम में भाग लूंगा, जहां सिंचाई और जल संबंधी योजनाएं देश को समपर्ति की जाएंगी. बांध से स्थानीय हवाईअड्डे तक मोदी रोडशो करेंगे. शाम को वह गांधीनगर रवाना हो जाएंगे.

भाजपा के अनुसार, शुक्रवार को मोदी उत्तरी गुजरात के अरावली जिले के मोदासा जाएंगे, जहां वह 552 करोड़ रुपए की लागत से दो जलापूर्तियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वह वहां एक अनौपचारिक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उसी दिन दोपहर में प्रधानमंत्री टेक्सटाइल इंडिया 2017 सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.

इसके बाद 30 जून की शाम मोदी अहमदाबाद पहुंचेंगे जहां वह मनिनगर में युवाओं के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. मोदी ने कहा, 30 जून की शाम, मैं समेकित खेल एवं मनोरंजन एरिया परियोजना का उद्घाटन करूंगा.