view all

मोदी सरकार के 3 साल: अमित शाह के प्रेस कॉन्फ्रेंस की 15 बड़ी बातें

शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने इन तीन सालों में वह कर दिखाया जो पिछले 70 साल की सरकारें नहीं कर पायी थीं

FP Staff

मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया. शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने इन तीन सालों में वह कर दिखाया जो पिछले 70 साल की सरकारें नहीं कर पायी थीं.

ये हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस अमित शाह द्वारा कही गई बड़ी बातें:

-अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार एक निर्णायक और पारदर्शी सरकार है.

-उन्होंने कहा कि विपक्ष भाजपा को घेरने की रणनीति बनाकर रहा है जबकि भाजपा देश को आगे बढ़ाने की रणनीति बना रही है.

-स्किल इंडिया से 1 करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा. मोदी सरकार ने 8 करोड़ लोगों को स्वरोजगार दिया है.

- मोदी सरकार ने लालबत्ती हटाकर वीआईपी कल्चर को खत्म किया.

-मोदी सरकार ने इन तीन सालों में न्यू इंडिया की नींव रखी है.

-न्यूनतम मजदूरी में 42 फीसदी की बढ़ोतरी की गई.

-विदेशी निवेश में 45 फीसदी बढ़ोतरी हुई है.

-राजकोषीय घाटे को मोदी सरकार जीडीपी के 3 फीसदी के भीतर रखने में कामयाब हुई है.

-सर्जिकल स्ट्राइक से दुनिया में बड़ा संदेश गया है.

-शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने बेनामी संपत्ति और कालेधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी का कदम इस दिशा में बड़ा फैसला है.

-जन धन योजना के माध्यम से 28.52 करोड़ बैंक खाते खोलकर, देश के हर परिवार को अर्थतंत्र से जोड़ने का काम मोदी सरकार ने किया है.

-विकलांगों को दिव्यांग का नाम देना इस देश के करोड़ों दिव्यांगों को सम्मान देने जैसा है.

-ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता देकर देश के करोड़ों पिछड़ों को सम्मान देने का काम मोदी सरकार ने किया है.

-मैटरनिटी लीव को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह तक करने का काम मोदी सरकार ने किया है.

-मेजर गोगोई द्वारा चुनाव अधिकारियों और कश्मीर पुलिस के जवानों को बचाने पर मैं उन्हें बधाई देता हूँ और उनका समर्थन भी करता हूं.