view all

मोदी जब तक सत्ता में हैं तब तक ही करिश्माई हैं: यशवंत सिन्हा

सिन्हा ने कहा, 'आज मोदी को करिश्माई नेता के तौर पर देखा जाता है, क्योंकि वह प्रधानमंत्री हैं'

Bhasha

बीजेपी के पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा ने कहा कि भारत में सत्ता में काबिज लोगों की पूजा करने की प्रवृत्ति है और इसलिए नरेंद्र मोदी को 'करिश्माई नेता' के तौर पर देखा जाता है क्योंकि वह प्रधानमंत्री हैं. सिन्हा ने एक किताब के विमोचन समारोह के दौरान यह बयान दिया.

उन्होंने कहा, 'हम लोगों में एक 'राष्ट्रीय' कमजोरी है कि हम सत्ता में काबिज लोगों की पूजा करना शुरू कर देते हैं. हमें इससे छुटकारा पाने की जरूरत है.' मोदी के नेतृत्व और उनकी सरकार के चार वर्षों पर किए गए सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह सत्ता में हैं इसलिए वह करिश्माई प्रतीत होते हैं. सिन्हा ने कहा, 'आज मोदी को करिश्माई नेता के तौर पर देखा जाता है, क्योंकि वह प्रधानमंत्री हैं. जब वह सत्ता में नहीं होंगे तब वह करिश्माई भी नहीं होंगे. लोग इसे ऐसे ही देखते हैं.'


मोदी के साथ काम किए अपने बीते दिनों को याद करते हुए बीजेपी के पूर्व नेता ने कहा कि उन्होंने एक 'विनम्र' मोदी को देखा है. लेकिन अब वह तेजी से बढ़ रहे हैं. सिन्हा ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि कुछ करिश्माई नेता जेल में भी हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में बीजेपी छोड़ दी थी. वहीं राफेल समझौते, नोटबंदी सहित कई मुद्दों पर वह मोदी सरकार की खुलकर आलोचना भी करते रहे हैं.