view all

विधायक का दावा, जेवर हवाई अड्डे के भूमि अधिग्रहण के लिए 1700 किसान राजी

ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए कुल 5000 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण की जरूरत है. अगर जमीन का अधिग्रहण हो जाए तो 2022-23 तक यहां परिचालन शुरू हो सकता है

Bhasha

जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा है कि प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए 118 और लोग अपनी जमीन देने को तैयार हो गए हैं. इस तरह भूमि अधिग्रहण के लिए अपनी जमीन देने पर 1688 ग्रामीणों ने सहमति जता दी है.

दयंतापुर और रणहेरा गांव के किसानों और भूस्वामियों से बातचीत के बाद सिंह ने यह बात कही। गौतम बुद्ध नगर जिले में परियोजना के लिए उनकी जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा.


ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए कुल 5000 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण की जरूरत है. अगर जमीन का अधिग्रहण हो जाए तो 2022-23 तक यहां परिचालन शुरू हो सकता है.

सिंह ने कहा कि उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनसे भूमि अधिग्रहण के लिए अपनी सहमति देने का आग्रह किया.

बयान के मुताबिक विधायक ने कहा, ‘आज अलग-अलग गांवों के 118 किसान करीब 240 बीघा जमीन के अधिग्रहण के लिए राजी हो गए. इस तरह कुल 1688 किसान 627 हेक्टेयर जमीन देने पर सहमत हुए हैं.’