view all

मिजोरम के सीएम ने पीएम को चिट्ठी लिखकर मुख्य चुनाव अधिकारी को हटाने की मांग

मुख्यमंत्री ने लिखा है, ‘लोगों का उनके प्रति भरोसा खत्म हो चुका है. इसलिए 2018 का विधानसभा चुनाव अब सुचारू रूप से करवाने के लिए सीईओ एस बी शशांक को उनके पद से हटाया जाए.’

Bhasha

मिजोरम के मुख्यमंत्री ललथनहवला ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एस बी शशांक को तुरंत पद से हटाने की मांग की. मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि मिजोरम के लोगों का शशांक के प्रति भरोसा खत्म हो चुका है. शशांक ने मीडिया के एक धड़े के मुताबिक, चुनाव आयोग से शिकायत की है कि प्रधान सचिव (गृह) ललनुनमाविया चुआउंगो चुनावी प्रक्रिया में दखल दे रहे हैं.

मिजोरम में 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए 28 नवंबर को चुनाव होगा.


प्रधानमंत्री को अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने लिखा है, ‘लोगों का उनके प्रति भरोसा खत्म हो चुका है. इसलिए 2018 का विधानसभा चुनाव अब सुचारू रूप से करवाने के लिए सीईओ एस बी शशांक को उनके पद से हटाया जाए.’

सीईओ को मांगनी पड़ी मांफी:

मीडिया के एक तबके का कहना है कि शशांक ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि चुआंगु चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रहे हैं. इससे पहले चुनाव आयोग द्वारा मुख्य सचिव स्तर के राज्य के अधिकारी लालनुनमाविया चुआंगु के पद से हटाए जाने के तुरंत बाद ही राज्य की सिविल सोसाइटी की सबसे प्रमुख इकाई कॉर्डिनेशन कमेटी और छात्र संगठनों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी शशांक को राज्य से बाहर भेजने की मांग की थी. जिसके लिए चुनाव आयुक्त ने मांफी भी मांगी थी.

सीईओ ने कहा कि वह केवल चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं चुनाव आयोग के आदेशों का पालन करूं. मैं सिर्फ आशा कर सकता हूं कि सिविल सोसाइटी के लोग मेरी जिम्मेदारी को समझेंगे. अगर मैंने किसी की भावना को आहत किया हो तो उसके लिए खेद है.'