view all

Mizoram election Results: BJP के बीडी चकमा को मिली जीत, CM को मिली हार

40 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में बीजेपी एक सीट ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है

FP Staff

मिजोरम विधानसभा चुनाव में हुए मतदान की गिनती मंगलवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. यूं तो यहां मुकाबला आमतौर पर कांग्रेस और मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) के बीच ही होता है. लेकिन इस बार बीजेपी ने भी पूर्वोत्तर के इस राज्य में दमखम दिखाने की कोशिश की.

इसकी सफलता के तौर पर बीजेपी ने पूर्वोत्तर के इस राज्य में अपना खाता खोल भी लिया है. 40 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में बीजेपी एक सीट ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है. बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर बीडी चकमा टूइचाग सीट से जीत गए हैं.


गौरतलब की बीजेपी की यह जीत काफी ऐतिहासिक है. क्योंकि राज्य के गठन के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है जब बीजेपी ऐसा कारनाम कर सकी है. इसी के साथ बीजेपी की राज्य की सियासत में ऐंट्री हो गई है. दोपहर साढ़े 12 बजे तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो राज्य में एमएनएफ को बढ़त मिल रही है.

यहां पढ़ें राजस्थान चुनाव की लाइव अपडेट- राजस्थान विधानसभा Election Results 2018 Live

यहां पढ़ें मध्य प्रदेश चुनाव की लाइव अपडेट- MP Assembly Election Results 2018 LIVE

यहां पढ़ें छत्तीसगढ़ चुनाव की लाइव अपडेट- Chhattisgarh Assembly Election Results 2018 Live