view all

तेजस्वी-तेजप्रताप के बीच नहीं है मनमुटाव, मीसा भारती ने किया खबरों का खंडन

मनेर में हुए एक कार्यक्रम में मीसा ने कहा था कि थोड़ा मनमुटाव सभी में है. हमारे परिवार में भाई-भाई में मनमुटाव है

FP Staff

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनके भाई तेज प्रताप यादव के बीच मनमुटाव की खबरों के बीच उनकी बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती का बयान आया है. मीसा ने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया. उन्होंने यह कभी नहीं कहा कि उनके भाइयों के बीच मनमुटाव है.

मीसा ने साफ कहा कि उन्होंने जो बातें कही थीं वह आरजेडी के कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने के लिए थीं. लेकिन उनके बयान को भाइयों से जोड़ दिया गया. मीसा ने इस खबर का खंडन किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मैंने कार्यकर्ताओं को मनमुटाव दूर करके एकजुट होने की बात कही थी लेकिन उनके भाइयों के बारे में जो खबर फैलाई जा रही है वह बेबुनियाद है. मेरे परिवार में कोई मतभेद नहीं है. सब एक हैं.


दरअसल मनेर में हुए एक कार्यक्रम में मीसा ने कहा था कि थोड़ा मनमुटाव सभी में है. हमारे परिवार में भाई-भाई में मनमुटाव है. हाथों की पांचों उंगलियां बराबर नहीं होतीं. आरजेडी बहुत बड़ी पार्टी है इसलिए वोट की कमी नहीं है.

गौरतलब है कि लालू यादव का रांची में इलाज चल रहा है. विरोधी दलों का कहना है कि लालू के परिवार में फूट पड़ गई है और सत्ता के लिए संघर्ष हो रहा है. हालांकि लालू के दोनों बेटे सार्वजनिक रूप से मतभेद न होने की बात कह चुके हैं.