view all

लालू की बेटी मीसा ने पीएम से पूछा, कोई क्यों बताएं लॉन्जरी खरीदी या जूते?

सांसद मीसा भारती ने डिजिटल ट्रांजेक्शन को लेकर नरेंद्र मोदी से सवाल पूछे हैं.

FP Staff

नोटबंदी और कैशलेस ट्रांजेक्शन के मसले पर आरजेडी का पूरी फर्स्ट फैमिली प्रधानमंत्री और सरकार पर निशाना साध रही है. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के साथ-साथ उनके बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप इस मुद्दे पर बोल चुके हैं. अब लालू की बेटी और सांसद मीसा भारती ने डिजिटल ट्रांजेक्शन को लेकर नरेंद्र मोदी से सवाल पूछे हैं.


मीसा ने सोमवार को ट्वीट कर डिजिटल ट्रांजेक्शन में प्राइवेसी के मुद्दे को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने पूछा कि आखिर किसी भी वयस्क लड़की को यह बताने की क्या जरूरत है कि उसने लॉन्जरी खरीदी या फिर जूते? मीसा का इशारा साफ था कि कैशलेस और डिजिटल ट्रांजेक्शंस प्राइवेसी के लिए खतरा होंगी. मीसा ने ट्वीट में आगे लिखा है, 'इसी तरह कोई लड़का ये क्यों बताए कि उसने तम्बाकू खरीदी या शराब?' मीसा ने प्राइवेसी के पर खतरे से जुड़ी एक खबर रिट्वीट की थी.

मीसा ने तंज कसते हुए पूछा है कि 'भगवान से सवाल नहीं पूछते, सिर्फ धन्यवाद देते हैं.'

मीसा ने यह भी सवाल किया कि आखिर कोई अपने बारे में सारी सूचनाएं सार्वजनिक क्यों रखे. मीसा ने पूछा, 'हनीमून मनाने हम कहां जा रहे हैं, ये हम क्यों बताएं? एक शादीशुदा जोड़ा किसी को यह क्यों बताए कि वो हनीमून मनाने कहां जा रहा है? और इसके लिए क्या खरीदारी की है?'

मीसा ने पीएम से जानना चाहा है कि क्या अब अपनी मर्जी की खरीदारी करने का किसी को कोई अधिकार नहीं रह गया है?