view all

बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन, दुल्हे के बिना बैंड, बाजा, बारात की तरह है: नकवी

नकवी ने मॉनसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी के दिए भाषण की नकल करते हुए उसे उलझनों और अंतर्विरोधों से भरा हुआ मजाक बताया

Bhasha

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ प्रस्तावित महागठबंधन बिना दुल्हे के ‘बैंड, बाजा, बारात की तरह है.’


बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि 2019 में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई वेकेंसी नहीं है.

उन्होंने कहा, ' महागठबंधन इस तरह का है कि बैंड, बाजा और बारात तैयार है लेकिन दुल्हा गायब है. प्रधानमंत्री पद पर दावा करने वाले करीब दो दर्जन उम्मीदवार हैं.'

एसपी, बीएसपी, आरजेडी जैसी पार्टियां अन्य दलों के साथ मिलकर 2019 के आम चुनाव में बीजेपी से मुकाबले के लिए एक मोर्चा बनाने की योजना बना रही  हैं.

राहुल गांधी ने खुद खराब की अपनी छवि

वहीं राहुल गांधी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में प्रजोक्ट करने को लेकर नकवी ने कहा कि कांग्रेस ने पहले घोषणा की कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे लेकिन 12 घंटे के अंदर ही उन्होंने उनका नाम वापस ले लिया. यह इस तरह की पहली घटना थी जिसमें कांग्रेस ने (गांधी का नाम) वापस किया है. यह नामांकन से पहले ही वापस ले लिया गया.

नकवी ने मॉनसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी के दिए भाषण की नकल करते हुए उसे उलझनों और अंतर्विरोधों से भरा हुआ मजाक बताया. उन्होंने कहा कि राहुल ने अपनी छवि खुद खराब की है.