view all

चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश के खाद्य मंत्री को जिले से बाहर जाने को कहा

बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव नौ अप्रैल को होना है

Bhasha

7 अप्रैल को उमरिया के बांधवगढ़ उपचुनाव के लिए प्रचार समाप्त हो गए. जिसके बाद भी वहीं रुके मध्य प्रदेश के खाद्य मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे को शनिवार को जिले से बाहर जाने को कहा गया.

मंत्री को जिले से बाहर जाने के लिए क्यों कहा गया?


उमरिया के जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि हमने मंत्री को जिले से बाहर जाने के लिए कहा क्योंकि उन्हें शाम पांच बजे के बाद यहां नहीं रुकना चाहिए था.

धुर्वे ने संवाददाताओं से कहा, ‘प्रशासन आदर्श आचार संहिता लागू कर रहा है. मैं यहां से जा रहा हूं. मैं सतना जा रहा हूं.'

बाद में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह उमरिया से चले गए हैं.

बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव नौ अप्रैल को होना है.