view all

BJP के साथ सरकार बनाना जहर पीने जैसा था: महबूबा मुफ्ती

उन्होंने कहा, अल्लाह गवाह है कि मेरी राजनीति मेरे पिता से शुरू हुई और उन्हीं पर समाप्त होगी. यही कारण है कि जब उन्होंने दुनिया छोड़ी मैं सरकार बनाने के लिए तैयार नहीं थी

FP Staff

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी के साथ अपनी पार्टी के गठजोड़ को बड़ी गलती बताया और इसे जहर की घूंट पीकर सरकार चलाने की संज्ञा दी है.

मुफ्ती ने कहा, मुफ्ती साहब बीजेपी से हाथ मिलाने के लिए तैयार हो गए क्योंकि वाजपेयी जी की सरकार से हमारे अच्छे ताल्लुक थे लेकिन इस बार यह कड़ा फैसला था. बीजेपी के साथ गठबंधन में सरकार बनाना जहर की घूंट पीने जैसा था. दो साल 2 महीने के गठबंधन में हमने काफी कुछ गंवाया है.

इससे पहले उन्हीं की पार्टी के अहम नेता मुजफ्फर हसन बेग ने कहा था कि पीट-पीटकर (मॉब लिंचिंग) हत्या करने की घटनाओं को अगर नहीं रोका गया तो देश को एक और बंटवारे का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा था कि गाय-भैंस के नाम पर देश में मुसलमानों का कत्ल बंद होना चाहिए, नहीं तो इसके गंभीर नतीजे होंगे.

महबूबा ने दावा किया कि उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन इसलिए किया था क्योंकि उनकी पार्टी के विधायकों और वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें बताया कि अगर वह बीजेपी के साथ सरकार बनाने के मुफ्ती मोहम्मद सईद के फैसले के खिलाफ गईं तो वह उनका ‘अनादर’ होगा.

उन्होंने कहा, ‘अल्लाह गवाह है कि मेरी राजनीति मेरे पिता (सिद्धांतों) से शुरू हुई और उन्हीं पर समाप्त होगी. यही कारण है कि जब उन्होंने दुनिया छोड़ी मैं सरकार बनाने के लिए तैयार नहीं थी. मुझे तीन महीने का समय लगा...मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगी. मैंने केवल जम्मू कश्मीर के लोगों को मौजूदा हालत से बाहर निकालने के अपने पिता के एजेंडे को पूरा करने के बारे में सोचा.’

(इनपुट भाषा से)