view all

महबूबा मुफ्ती ने कहा- अगर इमरान खान सेना के प्रतिनिधि हैं तो यह अच्छा है

महबूबा ने कहा, हम एक मौका देख रहे हैं लेकिन हमें घरेलू राजनीति की वजह से इंतजार करना होगा

FP Staff

जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान के नए पीएम को लेकर भारत-पाकिस्तान संबंधों पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'लोग कह रहे हैं कि इमरान खान सेना के प्रतिनिधि हैं. अगर ऐसा है तो यह अच्छा है क्योंकि सेना और वह एक ही राय रखेंगे. अगर वह इसे रोकने के लिए कहेंगे तो बातचीत होगी और सुलह के लिए जाएंगे. सब कुछ अच्छा है.'

महबूबा ने कहा, हम एक मौका देख रहे हैं लेकिन हमें घरेलू राजनीति की वजह से इंतजार करना होगा. चुनाव के दौरान पाकिस्तान में कश्मीर और भारत


मसला नहीं है लेकिन भारत में दुर्भाग्य से पाकिस्तान और कश्मीर के मुद्दे पर ज्यादा वोट की आशा की जाती है. यही समस्या है.

इससे पहले मुफ्ती ने कहा, मेरे पिता का एक महान सपना था. वह चाहते थे कि वाजपेयी जी की राजनीतिक प्रक्रिया को पीएम मोदी द्वारा आगे बढ़ाया जाए. हमने सोचा कि यह हमें राजनीतिक रूप से नुकसान पहुंचाएगा, हम कश्मीरियों को उस समस्या से निकालेंगे जिसमें वह हैं. यही हमारा असली उद्देश्य था इसलिए हमने सब कुछ दांव पर लगा दिया.

यह भी पढ़ें: 16वीं लोकसभा के सबसे वरिष्ठ सांसद और इंदिरा के तीसरे 'बेटे' को कांग्रेस ने सौंपी है मध्य प्रदेश की कमान

यह भी पढ़ें: अमिताव घोष को मिला 2018 का ज्ञानपीठ पुरस्कार, मिलेंगे 11 लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र