view all

महबूबा के मामा ने पीडीपी उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया

तीन सप्ताह पहले ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं इमरान अंसारी और उनके चाचा आब्दी अंसारी सहित कई विधायकों ने मुफ्ती पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगा था

Bhasha

कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के मामा सरताज मदनी ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के उपाध्यक्ष पद से आज यानी सोमवार को इस्तीफा दे दिया.

गौरतलब है कि तीन सप्ताह पहले ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं इमरान अंसारी और उनके चाचा आब्दी अंसारी सहित कई विधायकों ने मुफ्ती पर भाई - भतीजावाद का आरोप लगाते हुए सवाल किया था कि आखिर पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने आसपास परिजनों और मित्रों का जमघट क्यों लगा रखा है.


मदनी ने पीटीआई से कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा महबूबा मुफ्ती (पीडीपी प्रमुख) को सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि पद से इस्तीफा पार्टी के व्यापक हित में दिया गया है. हालांकि उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया. माना जा रहा है कि मदनी का इस्तीफा पार्टी से खफा विधायकों को वापस लाने का तरीका है.