view all

एमसीडी चुनाव: अमित शाह बोले, 'पीएम की नीतियों से मिली जीत'

अमित शाह ने बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को जीत की बधाई दी

FP Staff

एमसीडी चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली की जनता का धन्यवाद किया है. कोलकाता में अमित शाह ने एक प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि वे इस अभूतपूर्व नतीजे से अभिभूत हैं. उन्होंने दिल्ली की जनता का धन्यवाद किया.

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने पीएम मोदी की गरीब कल्याणकारी योजनाओं और सबका साथ-सबका विकास की नीति का समर्थन किया है.

आम आदमी पार्टी के नेतृत्व पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने बहानों की राजनीति करने वालों को सिरे से नकार दिया है.

उन्होंने दिल्ली की जनता का धन्यवाद करते हुए उम्मीद जतायी की वे नवनिर्वाचित पार्षदों का साथ देंगे.

बीजेपी अध्यक्ष ने बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की सरकार को भी आड़े-हाथ लेते हुए उनपर आरोप लगाया कि राज्य में विकास न के बराबर है.

उन्होंने दावा किया कि साल  2019 के आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी.

दिल्ली एमसीडी के नतीजों के बाद अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम पर सवालिया निशान उठाया है. इस पर उन्होंने कहा कि इसी ईवीएम से मिले नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतकर आयी थी.