view all

एमसीडी चुनाव 2017: 'कांग्रेस और आप ने पूर्वांचलवासियों को सम्मान नहीं दिया'

दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ने पूर्वांचल वासियों को वोट बैंक तो बनाया पर कभी भी वह सम्मान नहीं दिया

FP Staff

दिल्ली नगर निगम चुनाव 2017 के मतदानों की तारीख नजदीक है, जिसमें बीजेपी जोर-शोर से चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर चुकी है. इसी क्रम में महरौली में विकास यात्रा के दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी पहली राजनीतिक पार्टी है जिसने राज्य के पूर्वांचली वोटर का सम्मान करते हुए एक मूल निवासी को पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है.

मनोज तिवारी ने कहा, 'दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ने पूर्वांचल वासियों को वोट बैंक तो बनाया पर कभी भी वह सम्मान नहीं दिया, जिसके वे हकदार थे.'


तिवारी ने कहा, 'बीजेपी ने मुझे जो सम्मान दिया है, वह पूरे पूर्वांचल समाज का सम्मान है. मेरा विश्वास है कि पूर्वांचलवासी चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाकर पार्टी पार्टी नेतृत्व का आभार प्रकट करेंगे.

तिवारी ने कहा, 'इस चुनाव में पूर्वांचलवासियों को कांग्रेस से विशेष सावधान रहना है, क्योंकि इस पार्टी ने बिहार में अपने गठबंधन का लाभ उठाकर दिल्ली में पूर्वांचल वोटों के बंटवारे के मकसद से नीतीश कुमार पर दबाव डालकर उनकी पार्टी को सिर्फ वोट विभाजन के लिए उतारा है.