view all

एमसीडी चुनाव: बीजेपी के घोषणा-पत्र में गोरक्षा का मुद्दा

एमसीडी में आए तो झुग्गी-बस्तियों को देंगे सौर लाइट

Bhasha

दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए बीजेपी के घोषणा-पत्र में किए गए वादों में गोरक्षा के मुद्दे को भी जगह दी गई है .

28 पन्नों के संकल्प-पत्र में पार्टी ने कहा कि यदि वह तीनों नगर निगमों में सत्ता में आई तो गायों की रक्षा की दिशा में काम करेगी .


बीजेपी ने कहा कि शहर में गौशाला चला रहे एनजीओ को चारे, बीमारियों के इलाज और गोरक्षा के लिए पर्याप्त सहायता दी जाएगी और गैर-मांस वाले गौ-उत्पादों को लोकप्रिय बनाने की दिशा में काम करेगी.

2012 में भी किए थे ऐसे ही वादे

पार्टी ने ‘सूर्य ज्योति योजना’ के जरिए झुग्गी-बस्तियों में सौर लाइटों को बढ़ावा देने का भी वादा किया है.

बहरहाल, घोषणा-पत्र में कुछ ऐसे वादे भी किए गए जो 2012 के एमसीडी चुनावों के दौरान भी पार्टी की ओर से किए गए थे.

दिल्ली नगर निगम का चुनाव 23 अप्रैल को होगा. इसमें तीन अहम पार्टियां जोर-शोर से प्रचार कर रही है. विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देख चुकी बीजेपी की निगाहें नगर निगम पर टिकी हैं. 26 अप्रैल को चुनावों की मतगणना होगी.