view all

अरविंद केजरीवाल को सरकारी विभाग का 97 का करोड़ नोटिस

केजरीवाल सरकार को बची हुई राशि को जमा करने के लिए केवल 30 दिन का वक्त दिया गया है

FP Staff

सरकारी विज्ञापनों के दुरुपयोग मामले में दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के आदेश पर आम आदमी पार्टी को विज्ञापन पर खर्च की गई वसूली का नोटिस जारी किया है. केजरीवाल को सूचना और प्रचार निदेशालय ने 97.14 करोड़ रुपए का रिकवरी नोटिस भेजा है.

केजरीवाल सरकार पर आरोप है कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित विज्ञापन नीति का उल्लंघन किया है. 97.14 करोड़ में से 42.26 करोड़ का भुगतान निदेशालय द्वारा संबंधित एजेंसियों को पहले ही चुकाया जा चुका है. इस वजह से इतनी राशि को तत्तकाल सरकारी खजाने में जमा करने के आदेश दिए गए हैं. कि इस राशि को तत्काल प्रभाव से सरकारी खजाने में जमा कराने को कहा है.


केजरीवाल सरकार को बची हुई बाकी राशि को जमा करने के लिए केवल 30 दिन का वक्त दिया गया है.

विभाग ने नोटिस में कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन की तरफ से दाखिल याचिका पर उच्च न्यायालय के फैसले का हवाला दिया है.

समिति ने केजरीवाल सरकार को यह रिपोर्ट 16 सितंबर 2016 को सौंपी थी, जिसमें कई तरह से सरकार को दोषी ठहराया गया था.