view all

एमसीडी चुनाव 2017: टिकट बंटवारे से नाराज वालिया ने कांग्रेस छोड़ने की धमकी दी

कई दूसरे कांग्रेस नेताओं ने भी बंटवारे में अनियमितताओं का आरोप लगाया था

Bhasha

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री ए के वालिया ने एमसीडी चुनाव में टिकट बंटवारे में कथित अनियमितताओं के चलते पार्टी छोड़ने की धमकी दी है.

वालिया ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘मैंने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन को पत्र लिखकर टिकट वितरण में अनियमितताओं और पार्टी के नियमों के उल्लंघन की शिकायत की है. यदि चीजें नहीं बदलती हैं तो मैं पार्टी छोड़ दूंगा.’


सूत्रों के अनुसार, शीला दीक्षित सरकार में राज्य मंत्री रहे वालिया इस बात से नाराज हैं कि 23 अप्रैल को होने जा रहे एमसीडी चुनाव के लिए एक महिला उम्मीदवार को दिया गया टिकट रद्द करके एक अन्य उम्मीदवार को दे दिया गया.

कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी वितरण में अनियमितताओं का आरोप लगाया था. वहीं विधानसभा के उपाध्यक्ष और तीन बार के विधायक अमरीश सिंह गौतम आज पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं.

शहर के तीन नगर निगमों में 272 वार्ड हैं. दक्षिण और उत्तरी दिल्ली नगर निगम में 104-104 वार्ड हैं. पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 64 वार्ड हैं. इनके चुनाव 23 अप्रैल को हैं.