view all

एमसीडी चुनाव से पहले 'आप' विधायक वेद प्रकाश सतीश बीजेपी में शामिल

केजरीवाल के लिए ये बड़ा झटका साबित हो सकता है

FP Staff

दिल्ली में एमसीडी चुनावों से पहले बवाना सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक वेद प्रकाश सतीश बीजेपी में शामिल हो गए. एमसीडी चुनाव से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए ये बड़ा झटका है.

दिल्ली में एमसीडी की 272 सीटों पर चुनाव होने हैं. पिछले शनिवार को ही रामलीला मैदान में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एमसीडी चुनावों के लिए प्रचार शुरू किया था. उन्होंने केजरीवाल पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि, 'एमसीडी इलेक्शन अगले असेंबली में आम आदमी पार्टी को उखाड़ फेंकने की नींव डालने के लिए है.'


शाह ने कहा था, 'केजरीवाल सरकार ने कहा था कि लॉ एंड ऑर्डर ठीक रखेंगे. मैं कहता हूं कि अपने विधायकों को तो ठीक रख लो. 13 विधायकों पर एक के बाद एक क्रिमिनल केस दर्ज हैं. राजनीति में शुचिता लाने की बात करते थे, लेकिन दिल्ली की जनता को कोई जवाब नहीं देते हैं केजरीवाल. अगर जरा भी शरम बची हो तो उन्हें इस 13 विधायकों पर दिल्ली की जनता को जवाब देना चाहिए.'

शाह ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था, 'दिल्ली की हार का बदला एमसीडी के चुनाव में लेंगे. हमने कहा था कि बीजेपी की सरकार बनेगी तो हम करप्शन को नेस्तनाबूत कर देंगे. 3 साल बाद भी अपोजिशन हम पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सके.'

इसके बाद अब आप के बवाना विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. एमसीडी चुनावों में इसका असर हो सकता है.