view all

दिल्ली एमसीडी चुनाव 2017: कोई नया टैक्स नहीं और 10 रुपए में खाना

बीजेपी ने दिल्ली वालों से 10 रुपए में खाना देने का किया वादा

FP Staff

बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती दिल्ली एमसीडी चुनाव हैं. पार्टी पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का सामना कर चुकी है. अब बीजेपी के लिए एमसीडी में कमल खिलाने की जिम्मेदारी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के कंधों पर है.

इसी को देखते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने रविवार को एमसीडी चुनावों के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया. बीजेपी ने अपने संकल्प में हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखने की कोशिश की है.


इस दौरान मनोज तिवारी के अलावा दिल्ली बीजेपी पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, सांसद प्रवेश वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे, दिल्ली इकाई के प्रभार श्याम जाजू जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद रहे है.

एमसीडी चुनाव के लिए पार्टी संकल्प पत्र जारी करते बीजेपी दिल्ली प्रदेश के नेता (फोटो: पीटीआई)

मनोज तिवारी ने ऐलान किया कि एमसीडी में इस बार किसी प्रकार का कोई नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा.

साथ ही बीजेपी ने संकल्प पत्र में दिल्लीवासियों को 10 रुपए में खाने की थाली देने, एमसीडी में डिजिटलाइजेशन बनाने, दिल्ली को कूड़ामुक्त बनाएंगे, ट्रैफिक समस्या से निजात, बाजारों के लिए नाइट क्लिनिंग की व्यवस्‍था दी है. इसके अलावा ये भी कहा गया है कि हर महीने आरडब्लूए-पार्षदों की बैठक होगी.

2012 में एमसीडी के हुए थे तीन भाग

बता दें कि दिल्ली में तीन निगमों में 23 अप्रैल को चुनाव होगा, जिसमें 1.10 लाख से अधिक मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.

पूर्ववर्ती एकीकृत दिल्ली नगर निगम को 2012 में तीन हिस्सों में बांट कर उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी नगर निगम बनाए गए थे. एनडीएमसी और एसडीएमसी में 104, 104 वार्ड और ईडीएमसी में 64 वार्ड हैं. पिछले दस साल से एमसीडी में बीजेपी सत्ता में है. उसने अपने वर्तमान 153 पाषर्दों को टिकट देने के बजाय नए चेहरे उतारे हैं.