view all

बीजेपी का घोषणापत्र महज छलावा, जनता रहे सावधान: मायावती

मायावती ने कहा कि बीएसपी घोषणापत्र जारी करने की बजाए सरकार बनने पर काम करने में यकीन रखती है

FP Staff

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र पर निशाना साधा है. मायावती ने बीजेपी के जारी घोषणापत्र को महज छलावा बताते हुए यूपी की जनता को उनके बहकावे में नहीं आने को कहा.

लखनऊ में अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मायावती ने बीजेपी को जातिवादी पार्टी बताया और कहा कि यूपी चुनाव में जनता इसका जवाब देगी.


मायावती ने कहा कि 'बीजेपी ने देश की जनता से वादाखिलाफी किया है. बीजेपी ने केंद्र में सरकार बनने पर अच्छे दिन का वादा किया था. साथ ही सौ दिन के अंदर विदेशों से काला धन वापस लाकर हर गरीब परिवार को 15 लाख का वादा किया था लेकिन अब तक कुछ भी पूरा नहीं हुआ'.

मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी और समाजवादी पार्टी की मिलीभगत चल रही है. उन्होंने दलित और पिछड़े समाज के लोगों से इनते झांसे में कतई न आने की अपील की.

मायावती ने कहा कि बीजेपी अगर यूपी में सत्ता में आई तो वो पिछड़े वर्ग का आरक्षण खत्म कर देगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी पक्के तौर पर जातिवादी पार्टी है.

बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि चूंकि सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव में घोषणापत्र जारी कर भ्रम फैलाने की कोशिश करती हैं, इसलिए बीएसपी कभी घोषणापत्र जारी नहीं करती. बल्कि सरकार बनने पर काम करके दिखाने में यकीन रखती है.