view all

BJP मंत्री गिरिराज सिंह ने ओसामा बिन लादेन से की 'एकजुट विपक्ष' की तुलना

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने विपक्षी पार्टियों की तुलना आतंकी ओसामा बिन लादेन से की है

FP Staff

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने विपक्षी पार्टियों की तुलना आतंकी ओसामा बिन लादेन से की है. बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'माओवादी, जातिवादी, सामन्तवादी और ओसामावादी सभी राष्ट्रवादी गठबंधन (NDA) के खिलाफ एकजुट हो गए हैं. लेकिन विकास की अविरल गंगा में बहते हुए NDA की नाव नियत गति से 2019 का पड़ाव अवश्य पार करेगी.'

गिरिराज सिंह से पहले मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होते विपक्ष को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद का एक वीडियो ट्वीट कर कहा था कि बेशक ये कोई तुलना नहीं! काले धन और भ्रष्टाचार प मोदी जी का हमला विपक्ष को एकसाथ लाया. जब कि आतंकवाद पर उनके हमले और सर्जिकल स्ट्राइक ने हाफिज सईद को निराशा की ओर ढकेला है. इससे साबित होता है कि मोदी सरकार सही दिशा में आगे बढ़ रही है.

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब गिरिराज सिंह या संबित पात्रा ने कोई विवादित बयान दिया हो. गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान गिरिराज सिंह ने कहा था कि जो नरेंद्र मोदी का समर्थन नहीं करते, उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए. उनके इस बयान की काफी आलोचना हुई थी और विपक्ष ने भी इस बयान को लेकर लंबे समय तक मोदी सरकार पर निशाना साधा था.