view all

राहुल को पर्रिकर की चिट्ठी, आपने पांच मिनट की मुलाकात को राजनीतिक लाभ के लिए किया इस्तेमाल

कांग्रेस अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी में पर्रिकर ने कहा, मुझे काफी निराशा हुई कि आपने (राहुल गांधी) इस मुलाकात को अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया

FP Staff

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर निराशा जताई है और कहा है कि राहुल ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए मेरे से हुई मुलाकात का जिक्र किया. उन्होंने लिखा है कि वे बिना पूर्व जानकारी के मिलने आए और हमारी मुलाकात मात्र पांच मिनट की थी. इस दौरान राफेल पर कोई चर्चा नहीं हुई.

कांग्रेस अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी में पर्रिकर ने कहा, 'मुझे काफी निराशा हुई कि आपने (राहुल गांधी) इस मुलाकात को अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया. आपने मेरे साथ पांच मिनट बिताए. इस दौरान न तो आपने राफेल का कोई जिक्र किया और न हमने इससे संबंधित कोई चर्चा की.'

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बुधवार को राहुल गांधी ने कहा कि मैं कल पर्रिकर जी से मिला था. पर्रिकर जी ने स्वयं कहा है कि डील बदलते समय प्रधानमंत्री ने हिंदुस्तान के रक्षा मंत्री से नहीं पूछा था.

मंगलवार को राहुल गांधी ने पणजी में सीएम दफ्तर जाकर अस्वस्थ चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की थी. कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर इस मुलाकात को निजी बताया था और पर्रिकर के जल्द ठीक होने की कामना की थी.