view all

कांग्रेस घोषणापत्र: 4 हफ्ते में पंजाब को ड्रग्स मुक्त करने का वादा

पंजाब की सबसे मुख्य समस्या ड्रग्स के खात्मे को भी कांग्रेस ने बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया है

FP Staff

पंजाब चुनाव में कांग्रेस ने सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी किया. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर ने सोमवार को पार्टी का घोषणा पत्र सबके सामने रखा. इस मौके पर राजिंदर भट्टल भी मौजूद थे. घोषणापत्र का खाका राजिंदर भट्टल ने ही तैयार किया है.

घोषणापत्र में युवाओं और किसानों की हालत पर खास ध्यान दिया गया है. पंजाब की सबसे मुख्य समस्या ड्रग्स के खात्मे पर कांग्रेस ने जोर दिया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार राज्य में बनती है तो 4 हफ्ते में ही राज्य को ड्रग्स मुक्त कर दिया जाएगा.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, ‘पिछले 10 सालों में भाजपा और अकाली दल की सकार में पंजाब बहुत पीछे चला गया है. अमरिंदर सिंह जैसे कुशल लीडर के नेतृत्व में नुकसान की भरपाई की जा सकेगी.’

कांग्रेस ने घर-घर में नौकरी प्लान के अंतर्गत 90 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही है. पार्टी के घोषणा पत्र के मुताबिक बेरोजगारों को सरकार प्रत्येक माह 2500 रुपए देगी.

नोटबंदी पर बोले मनमोहन 

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था के नुकसान की बात उठाकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा ‘नोटबंदी चुनाव पर असर डालेगी. मैंने संसद में कहा था इस कदम से जीडीपी को धक्का लगेगा. नए आंकड़ों के मुताबिक जीडीपी में गिरावट आई है. जीडीपी 7.6 फीसदी से 7.1 फीसदी पर आ गई है. नोटबंदी ने विकास पर गहरा आघात किया है.’

घोषणा पत्र की मुख्य बातें ये रही: