view all

पीएम मोदी ने राहुल के नामांकन पर कहा- कांग्रेस को 'औरंगजेब राज' मुबारक

मोदी ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा

FP Staff

पीएम मोदी ने गुजरात में एक रैली के दौरान कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के एक बयान को लेकर कहा है कि कांग्रेस को औरंगज़ेब राज मुबारक हो.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा था कि जब शाहजहां ने जहांगीर की जगह ली थी तब कौन सा चुनाव हुआ था? जब शाहजहां की जगह औरंगजेब शहंशाह बने तब क्या कोई चुनाव हुआ था? यह सबको मालूम था कि गद्दी वंशज को ही मिलेगी.


उन्होंने आगे कहा, 'हालांकि यह लोकतंत्र है. मैं शहजाद पूनावाला को चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित करता हूं.'

अय्यर के ऐसा बोलने के बाद विवाद पैदा हो गया. इसके बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि दोनों मामलों की तुलना न की जाए. मुग़ल शासन में ऐसा समझा जाता था कि जहांगीर के बाद शाहजहां बादशाह बनेगा पर यहां हर कोई चुनाव लड़ने को स्वतंत्र है. यह एक लोकतांत्रिक व्यवस्था है.

पहले भी अय्यर ने दिए हैं अजीबोगरीब बयान

हालांकि तब तक बीजेपी ने उनके इस बयान को लेकर उनपर हमला शुरू कर दिया था. पीएम मोदी ने अपनी रैली में कहा कि मणिशंकर अय्यर, जो एक परिवार के प्रति अपना समर्पण दिखाने में कभी पीछे नहीं रहते, उन्होंने 'मुग़ल काल' की तरह आज बादशाह के बेटे के बादशाह बनने को जायज बताया. पीएम ने कहा कि कांग्रेस को उनका 'औरंगजेब राज' मुबारक हो. हमें ऐसा राज नहीं चाहिए.

गौरतलब है कि इससे पहले भी अय्यर के 'चायवाला' वाले बयान से कांग्रेस की फजीहत हुई थी.