view all

सिसोदिया का अकाउंट हैक, अन्ना को भेजे गए आपत्तिजनक ट्वीट

मनीष सिसोदिया के अकाउंट से अन्ना को अपशब्द वाली ट्वीट हटा ली गई.

FP Staff

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ट्विटर अकाउंट से समाजसेवी अन्ना हजारे के खिलाफ ट्वीट किए जाने और उस पर विवाद खड़ा होने के बाद मनीष सिसोदिया ने सफाई दी है.

हैकर ने मनीष सिसोदिया के ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट किया है कि अन्ना हजारे बीजेपी के एजेंट हैं.


उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट  करके कहा कि किसी ने उनका ट्विटर अकाउंट करके अन्ना हजारे के खिलाफ अपशब्द कहे हैं.

उन्होंने ये भी बताया कि हैकर लगातार उनके अकाउंट से अन्ना के खिलाफ लिखे गए ट्वीट को रीट्वीट कर रहा है और वो उसे डिलीट भी नहीं कर पा रहे हैं.

अपने दूसरे ट्वीट में मनीष सिसोदिया ने अपील की...कि लोग इस हैकर की ट्वीट्स पर ध्यान न दें. मेरे मन में अन्ना हजारे के लिए बहुत ज्यादा सम्मान है और मैं उनके बारे में ऐसी कोई बात नहीं कह सकता हूं.

इसके बाद मनीष सिसोदिया के अकाउंट से अन्ना को अपशब्द वाली ट्वीट हटा ली गई.