view all

मणिपुर में चुनाव पूर्व हिंसा बढ़ी

ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया और दो पुलिस की जीपों को तोड़ दिया

IANS

मणिपुर में चुनाव पूर्व हिंसा और बढ़ती जा रही है. इंफाल में एक बम विस्फोट हुआ, जबकि ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया और दो पुलिस की जीपों को तोड़ दिया. इस हादसे में एक सात महीने का बच्चा और कुछ लोग घायल हो गए हैं.

पुलिस ने सोमवार को कहा, ‘यह घटनाएं रविवार की रात खुंदरकपाम विधानसभा क्षेत्र में हुई.'


पुलिस ने कहा, 'उन्हें एक खुफिया सूचना मिली की खोगेन नामक व्यक्ति के घर में कारतूस रखे है. जब उप निरीक्षक ने छानबीन की तो आस-पास की भीड़ ने उनकी टीम पर हमला कर दिया.'

भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और रबर की गोलियां दागीं.

ग्रामीणों ने कहा कि, 'खोगेन को गिरफ्तार करने के पीछे एक राजनीतिक मकसद है.'

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के पास कोई वारंट नहीं था.

इस बीच खुद को एक उग्रवादी संगठन का सदस्य बताने वाले कुछ युवकों ने वांगखेम विधानसभा क्षेत्र में नार्थ ईस्ट इंडिया डेवलपमेंट पार्टी के एक कार्यकर्ता, जॉन मैबाम को धमकी दी कि अगर उन्होंने इस पार्टी के लिए काम किया तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.