view all

मां-बेटे ही चलाएंगे कांग्रेस, दूसरा कोई नहीं: मणिशंकर अय्यर

अय्यर ने कहा, 'पार्टी में बेशक मुझे अनदेखा किया जा रहा है, लेकिन मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं और रहूंगा

FP Staff

बीजेपी को भी यशवंत सिन्हा का तोड़ मिलता नजर आ रहा है. उसे मणिशंकर अय्यर के रूप में यह चेहरा मिल सकता है. कांग्रेस के इस नेता ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इन दोनों के अलावा और कोई कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष नहीं बन सकता है. दूसरे किसी नेता को यह मौका नहीं मिल सकता है.

अय्यर ने कहा, 'पार्टी में बेशक मुझे अनदेखा किया जा रहा है, लेकिन मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं और रहूंगा. तमिलनाडु से कांग्रेस का सदस्य बना हूं और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का चुनाव लडूंगा. हार-जीत की परवाह नहीं, लेकिन मुकाबला अवश्य करेंगे.'


मोदी पर दिए बयान पर दी सफाई 

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए पूर्व के बयान पर भी सफाई दी. उन्होंने कहा, 'मैंने कभी यह नहीं कहा कि चाय वाला प्रधानमंत्री नहीं बन सकता, बल्कि मीडिया ने उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया है.'

उनके मुताबिक 'जीएसटी के तहत 27 वस्तुओं पर कर कम करने के फैसले का भी अय्यर ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि जीडीपी के लिए जीएसटी पर रोलबैक थोड़ा बहुत जरूरी है.'

बीजेपी भी पार्टी के अंदर के नेताओं के बयान से आए दिन परेशान रहती है.  शत्रुघ्न सिन्हा, यशवंत सिन्हा, कीर्ति आजाद जैसे नेताओं की वजह से मुश्किल में पड़ती रहती है.