view all

'सोचा न था मुस्लिमों को 'पिल्ला' बोलने वाला देश का PM बनेगा'

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'सोचा नहीं था कि ऐसा आदमी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है'

FP Staff

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर फिर से एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'मैंने सोचा नहीं था कि 2014 के पहले एक मुख्यमंत्री जो मुसलमानों को पिल्ला (कुत्ते का बच्चा) समझता है, वो देश का प्रधानमंत्री बन जाएगा.'

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार अय्यर ने नाम लिए बगैर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'जो 2002 में मुसलमानों की कुर्बानी पर यह कहेगा कि एक पिल्ला भी गाड़ी के नीचे आ जाए तो दिल में चोट लगती है.'

अय्यर ने कहा, 'जिस आदमी ने ऐसा कहा वह 24 दिनों में मुसलमानों के शरणार्थी कैंप में नहीं गया और अहमदाबाद मस्जिद भी तब पहुंचा जब पीएम अटल बिहारी वाजपेयी वहां गए. प्रधानमंत्री वाजपेयी के साथ जाना केवल उनकी मजबूरी थी.'

अय्यर ने कहा, 'सोचा ही नहीं था कि ऐसा एक व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन सकता है.'

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है. पिछले साल दिसंबर में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पीएम मोदी के लिए 'नीच' शब्द का उपयोग किया था. इसे लेकर उनकी काफी फजीहत हुई थी.

मणिशंकर अय्यर को उनके इस बयान के लिए राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था. हालांकि, बाद में उनका यह निलंबन वापस ले लिया गया था.

इसके अलावा जनवरी 2014 में दिल्ली में हुए कांग्रेस के अधिवेश के दौरान उन्होंने सबके सामने नरेंद्र मोदी को 'चायवाला' कहकर संबोधित किया था.