view all

मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं मणिशंकर अय्यरः लालू

अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री को मोदी को नीच कह दिया था

FP Staff

अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री को मोदी को गुरुवार को ‘नीच’ कह दिया. उनके इस बयान पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि अय्यर मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं.

दरअसल गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में भीमराव अंबेडकर सेंटर का उद्घाटन किया. इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने नेहरू-गांधी परिवार पर जम कर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि एक परिवार को आगे ले जाने के लिए राष्ट्र निर्माण में बाबा साहेब के योगदान को दबाया गया. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के भावी अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तंज करते हुए कहा कि उनको बाबा साहब से ज्यादा भोले बाबा याद आते हैं.

पीएम के इसी बयान पर बोलते हुए अय्यर ने कहा कि बीआर अंबेडकर के सपने को साकार करने का काम पंडित नेहरू ने किया. इस परिवार (नेहरू परिवार) के बारे में उन्होंने (नरेंद्र मोदी ने) बेहद गंदी बातें कही हैं.

अपने बयान में मणिशंकर अय्यर ने कहा था कि मुझको लगता है कि ये आदमी बहुत नीच किस्म का आदमी है, इसमें कोई सभ्यता नहीं है. और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति की क्या आवश्यकता है.

हालांकि उन्होंने अपने इस बयान पर माफी मांग ली है. उनका कहना है कि नीच शब्द के कई मायने हो सकते हैं. मेरी मंशा ये कभी नहीं थी कि मैं पीएम की जाति पर बात करूं. अगर नीच से जाति का मतलब है तो मैं माफी मांगता हूं. मैं कांग्रेस का एक समान्य कार्यकर्ता हूं. पार्टी ने मुझे गुजरात में प्रचार के लिए भी नहीं भेजा है तब मेरे कमेंट पर इतना हंगामा क्यों हो रहा है?