view all

महिला सुरक्षा के लिए आंतरिक कमेटी बनाएं सभी राजनीतिक पार्टियां: मेनका गांधी

मेनका गांधी ने कहा कि वह महिलाओं के लिए अनुकूल वातावरण चाहती हैं

FP Staff

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा एक पत्र लिखा है. उन्होंने बताया, 'मैंने हर राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष को पत्र लिखकर विनती की है कि वे आंतरिक रूप से शिकायत कमेटी की शुरुआत करें.'

मेनका ने कहा, 'मुझे लगता है कि 6 राष्ट्रीय पार्टियां और 90 छोटी पार्टियां हैं. यहां एक ऑफिस है जिसमें सैकड़ों महिलाएं काम करती हैं और मैं उनके लिए अनुकूल वातावरण चाहती हूं.'


हालही में महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा था कि किसी के भी खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए क्योंकि आमतौर पर महिलाएं इस बारे में बोलने से डरती हैं.

मेनका गांधी ने कहा था, ‘ताकतवर पदों पर बैठे पुरुष अक्सर ऐसा करते हैं. यह बात मीडिया, राजनीति और यहां तक कि कंपनियों में वरिष्ठ अधिकारियों पर भी लागू होती है.’ अब जब महिलाओं ने इस बारे में बोलना शुरू किया है तो उनके आरोपों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा था,‘महिलाएं इस बारे में बोलने से डरती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि लोग उनका मजाक बनाएंगे, उनके चरित्र पर उंगलियां उठाएंगे. लेकिन अब जब उन्होंने बोलना शुरू किया है तो हर एक आरोप के बारे में कार्रवाई की जानी चाहिए.’