view all

तृणमूल को डराने के लिए बीजेपी कर रही है सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल: ममता

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि हिंदुत्व हमें दूसरों से नफरत करना नहीं सिखाता

Bhasha

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बीजेपी पर उनकी पार्टी को सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल कर धौंस दिखाने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

ममता का आरोप है कि उनकी पार्टी ने भगवा पार्टी के खिलाफ बोलने का साहस दिखाया है इसलिए उसके साथ ऐसा किया जा रहा है.


विरोध की आवाज को दबा नहीं सकती बीजेपी 

उन्होंने दक्षिण दिनाजपुर जिले में एक सभा में कहा, ‘बीजेपी हर किसी को डराने की कोशिश कर रही है. वह सीबीआई और ईडी के जरिए मुझे धमका रही है क्योंकि हम लोगों के पक्ष में और उनकी नीतियों के खिलाफ बोल रहे हैं.’

ममता ने नारदा स्टिंग मामले में तृणमूल कांग्रेस के 12 मंत्रियों और नेताओं के खिलाफ सीबीआई के आरोप दर्ज करने का जिक्र करते हुए कहा, ‘वे मेरे सहित हमारे सभी नेताओं को गिरफ्तार कर सकते हैं, लेकिन वह उनके खिलाफ बोलने से हमें नहीं रोकेगा.’

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने वर्धमान में मंगलवार को एक सभा में कहा कि ममता को उन मंत्रियों को हटा देना चाहिए जिनके खिलाफ सीबीआई ने नारदा मामले में प्राथमिकी दर्ज की है.

ममता ने घोषणा की है कि उनकी सरकार अगले पांच साल में राज्य में हिंदुओं के लिए 1,000 श्मशान घाट बनाएगी.

बीजेपी हमें हिंदुत्व न सिखाए  

उन्होंने हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा, ‘वे हिंदुत्व के एकमात्र ध्वजवाहक नहीं हैं. धर्म के बारे में हमें शिक्षा देने वाले वे कौन होते हैं.’

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की राज्य की हालिया यात्रा पर ममता ने कहा, ‘वह हमें बंगाल की संस्कृति और नैतिकता सिखाने की कोशिश कर रहे हैं.’

बीजेपी की सांप्रदायिकता के बारे में लोगों को आगाह रहने को कहते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि हिंदुत्व हमें दूसरों से नफरत करना नहीं सिखाता. इसके बजाय, यह हमें प्रेम करना और सबका सम्मान करना सिखाता है.

पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा, ‘मैं एक हिंदू हूं. मैं सभी धर्मों से प्रेम करती हूं और सम्मान करती हूं. हम धर्म के नाम पर सांप्रदायिक उबाल को बर्दाश्त नहीं करेंगे.’