view all

ममता-चामलिंग के बीच मतभेद दूर, साथ काम करने पर सहमत

उन्होंने कहा कि पिछले साल दार्जिलिंग में अशांति के दौरान दोनों के बीच पैदा हुए मतभेद अब अतीत की बात हो चुकी है

Bhasha


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सिक्किम के उनके समकक्ष पवन कुमार चामलिंग दार्जिलिंग मुद्दे पर मतभेद दूर करने और दोनों राज्यों में शांति, विकास के लिए साथ काम करने पर सहमत हुए.

दोनों मुख्यमंत्रियों ने शुक्रवार को दार्जिलिंग के मिनी सचिवालय में बैठक की. बाद में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले साल दार्जिलिंग में अशांति के दौरान दोनों के बीच पैदा हुए मतभेद अब अतीत की बात हो चुकी है.

उन्होंने कहा, ‘हम पड़ोसी राज्य हैं. शांति बहाल रखने और विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए हम दोनों को अच्छी समझ बनाने की जरूरत है. सभी तरह की गलतफहमी अब दूर हो चुकी है.’

दार्जिलिंग हिंसा के दौरान सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने एक बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि सिक्किम के लोग चीन और बंगाल के बीच सैंडविच बनने के लिए नहीं जुड़े थे.

उन्होंने कहा था कि दार्जिलिंग में चल रहे विरोध के चलते सिक्किम को पिछले 30 सालों में 60,000 करोड़ का नुकसान हुआ है. सिक्किम दो हाईवे से जुड़ा हुआ है. दोनों हाईवे नॉर्थ बंगाल हिल्स से होते हुए गुजरते हैं.