view all

मेरा दुर्भाग्य है कि मैं इस देश में पैदा हुई हूं: ममता बनर्जी

बीजेपी नेता ने कहा था कि उन्हें समझ नहीं आता कि वो ममता को महिला कहें या पुरुष

Bhasha

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार बीजेपी को आड़े हाथ लिया. ममता ने एक रैली में कहा कि ये उनका दर्भाग्य है कि वो इस देश में पैदा हुई हैं.

ममता का यह बयान बीजेपी नेता श्यामपदा मंडल के उस बयान के बाद दिया है जिसमें उन्होंने ममता बनर्जी को लेकर विवादित बयान दिया था. बीजेपी नेता ने कहा था कि उन्हें समझ नहीं आता कि वो ममता को महिला कहें या पुरुष.


ममता ने कहा, 'इस धरती पर पैदा होकर मैं आज शर्म महसूस कर रही हूं. सभी राज्य केंद्र की बीजेपी सरकार की धमकियों से डर सकती है लेकिन पश्चिम बंगाल कभी चुप नहीं रह सकता, चाहे आप जितना भय का माहौल बना लो.'

बीजेपी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘धर्म के नाम पर देश में चल रही असहिष्णुपूर्ण लहर को केवल पश्चिम बंगाल ही रोक सकता है. जब मैं देखती हूं कि यह हमारा देश है और यहां ये सब हो रहा है तो मुझे दुख होता है.’

इसके अलावा ममता बनर्जी ने कहा, ‘सभी धर्मों के लोगों को मिलकर और शांति बनाकर रहना चाहिए, न कि तलवारें भांजनी चाहिए.’

सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट्स की भरमार है

मंडल की टिप्पणी पर ममता बनर्जी ने कहा, ‘जब देश की तरफ नजर उठाकर देखती हूं तो लगता है कि जगह-जगह सांप जहर उगल रहा है.’

उन्होंने कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट्स की भरमार है जो लोगों का धर्म पूछ रही है. ममता ने कहा, ‘बीजेपी के नेता मुझे हिजड़ा कहते हैं. मुझे पता है कि उन्हें यह बोलने की हिम्मत कहां से आई है. धर्म के नाम पर ये लोग देशभर में उपद्रव फैला रहे हैं.’

ममता बनर्जी ने नोटबंदी पर भी सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष की एक जुटता में ममता की पार्टी के नेताओं अहम भूमिका निभाई थी.