view all

लाल कृष्ण अाडवाणी से मिलीं ममता, बताया शिष्टाचार भेंट

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल और समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने भी ममता बनर्जी से मुलाकात की

FP Staff

बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण अाडवाणी से संसद में उनके ऑफिस में मुलाकात की. ममता ने इसे एक शिष्टाचार भेंट बताया. टीएमसी नेता और आडवाणी के बीच यह बैठक करीब 20 मिनट तक चली. बैठक के बाद बनर्जी ने कहा, ‘मैं अाडवाणी जी को लंबे समय से जानती हूं. मैं उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने गई थी. यह एक शिष्टाचार भेंट थी.’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बीजेपी नेता शत्रुघन सिन्हा और यशवंत सिन्हा से भी मुलाकात की. उन्होंने दोनों बीजेपी नेताओं से एक टीम को एनआरसी की मौजूदा स्थिति जानने के लिए असम भेजेने का अनुरोध भी किया.

बीजेपी से निलंबित नेता कीर्ति आजाद भी संसद में तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में ममता से मिलने पहुंचे. इसके अलावा कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल और समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने भी उनसे मुलाकात की. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एसपी सांसद जया बच्चन से भी मिलने पहुंची.  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के एनडीए गठबंधन के खिलाफ बुधवार को संसद में 14 विपक्षी दलों से मिलने की संभावना है.

(इनपुट भाषा से)