view all

महाराष्ट्र: 'ड्यूटी पर लौटें डॉक्टर नहीं तो कटेगी छह महीने की सैलरी'

डॉक्टरों को आज शाम 8 बजे तक का वक्त दिया गया है

FP Staff

महाराष्ट्र में सामूहिक छुट्टी पर गए जूनियर डॉक्टरों को राज्य के मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर ने काम पर वापस लौटने का अल्टिमेटम दे दिया है. मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर गिरिश महाजन ने कहा है कि छुट्टी पर गए डॉक्टर आज शाम 8 बजे तक वापस लौट आएं, अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी छह महीने की सैलरी काट ली जाएगी.

महाराष्ट्र के 4500 रेजीडेंट डॉक्टर सामूहिक छुट्टी पर चले गए हैं. अपने ऊपर मरीजों के हो रहे हमलों के विरोध में उन्होंने ऐसा किया है. इसके पहले बॉम्बे हाईकोर्ट की फटकार के बाद भी वो डटे रहे.

कोर्ट ने मंगलवार को डॉक्टरों को जल्द से जल्द काम पर जाने का आदेश दिया और कहा कि अगर डॉक्टर काम पर नहीं गए तो इसे कोर्ट की अवमानना माना जाएगा. कोर्ट ने यह आदेश इस सामूहिक अवकाश के खिलाफ दायर हुई जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए दिया.

कोर्ट के सामने अपनी बात रखते हुए महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स ने कहा कि यह कोई हड़ताल नहीं है. यह डॉक्टरों का व्यक्तिगत फैसला है. डॉक्टरों ने साफ किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी वे काम पर वापस नहीं जाएंगे.

रविवार रात से अपने साथियों की पेसेंट के रिश्तेदार से हुई पिटाई के विरोध में 4500 रेजीडेंट डॉक्टर सामूहिक छुट्टी पर हैं. जिससे वहां के लगभग 17 सरकारी अस्पतालों की इलाज व्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है.