view all

महाराष्ट्र विधानसभा उपचुनाव: कडेगांव सीट पर कांग्रेस के साथ शिवसेना

शिवसेना ने कदम को समर्थन देते हुए कहा कि बीजेपी को इस सीट पर उम्मीदवारी नहीं पेश करनी चाहिए, यही पतंगराव कदम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी

FP Staff

सांगली जिले के पलूस कडेगांव विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में शिवसेना ने कांग्रेस से हाथ मिलाकर बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है. शिवसेना इस सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी. पूर्व मंत्री पतंगराव कदम के निधन के बाद खाली हुई सीट पर, कांग्रेस की ओर से विश्वजीत कदम चुनाव लड़ रहे हैं.

विश्वजीत कदम दिवंगत पूर्वमंत्री के बेटे हैं. बीजेपी ने उनके खिलाफ संग्राम सिंह देशमुख को चुनाव में उतारा है. शिवसेना ने कदम को समर्थन देते हुए कहा कि बीजेपी को इस सीट पर उम्मीदवारी नहीं पेश करनी चाहिए, यही पतंगराव कदम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.


बीजेपी ने इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर ऐसा है तो शिवसेना को भी पालघर लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारना चाहिए क्योंकि वह सीट भी बीजेपी के सांसद के निधन की वजह से खाली हुई है.

भारतीय विद्यापीठ के संस्थापक पतंगराव कदम का इस वर्ष नौ मार्च को निधन हो गया था. पतंगराव ने सामाजिक, शैक्षणिक और राजकीय क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं.