view all

महाराष्ट्र: कांग्रेस नेता रणजीतसिंह नाईक निंबालकर BJP में शामिल

कांग्रेस के सतारा जिला अध्यक्ष नाईक-निंबालकर ने लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी जॉइन कर लिया.

Bhasha

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता रणजीतसिंह नाईक निंबालकर बीजेपी में शामिल हो गए.

कांग्रेस के सतारा जिला अध्यक्ष नाईक-निंबालकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, प्रदेश के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल और अन्य नेताओं की मौजूदगी में सोमवार को बीजेपी में शामिल हुए.


हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के बेटे सुजय कांग्रेस से नाता तोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.

एनसीपी नेतृत्व पर हमला करते हुए नाईक-निंबालकर ने कहा कि उनकी लड़ाई बारामती से जुड़े लोगों से है. बारामती लोकसभा सीट एनसीपी चीफ शरद पवार का गढ़ है. नाईक-निंबालकर ने आरोप लगाया कि बारामती के लोगों ने उस क्षेत्र के विकास में रोड़े अटकाए जहां से वह आते हैं.

मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए नाईक-निंबालकर ने कहा ‘दूसरी ओर फड़णवीस ने कभी नहीं पूछा कि मैं किस पार्टी से आता हूं.’