view all

Maharashtra Civic Polls: 2,735 सीटों में से बीजेपी की झोली में 1,100 सीटें

रविवार को हुए धुले नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 74 सीटों में से 50 पर जीत दर्ज की है

Bhasha

धुले नगर निगम चुनाव में जीत के बाद सत्तारूढ़ बीजेपी अन्य पार्टियों से आगे दिख रही है. समूचे महाराष्ट्र में 27 शहरी नगर निकायों में कुल 2,735 सीटों में से बीजेपी की झोली में 1,100 सीटें आईं.

इन सीटों पर अप्रैल 2015 के बाद से हुए चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से इकट्ठा की गई आंकड़ों के अनुसार नगर निकाय चुनावों में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना 499 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही.


रविवार को हुए धुले नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 74 सीटों में से 50 पर जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ पार्टी 12 से अधिक नगर निकायों में अपने दम पर सत्ता में आई है.

कल्याण डोंबीवली नगर निगम और बृहन्मुंबई नगर निगम में वह शिवसेना के साथ सत्ता में है.

पिछले तीन साल में बीजेपी ने लातूर, सोलापुर और सांगली नगर निकायों में कांग्रेस को शिकस्त दी और पुणे और पिंपरीचिंचवाड़ नगर निगमों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को हराया.

समूचे राज्य में नगर निकायों में एनसीपी के पास अब 264 सीटें हैं जबकि कांग्रेस के पास 439 सीटें हैं.

आंकड़ों के अनुसार बहुजन समाज पार्टी के पास 38 सीटें हैं जबकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पास 26 सीटें हैं. शेष सीटों पर अन्य दलों और स्थानीय संगठनों का कब्जा है.