view all

जबलपुर में हार्दिक पटेल की कार पर फेंके गए अंडे और पत्थर

मध्य प्रदेश में हो रहे 'गांव बंद' आंदोलन के बीच गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल तीन दिवसीय यात्रा पर जबलपुर पहुंचे थे

FP Staff

मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंचे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की कार पर अंडे और पत्थर फेंके जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जबलपुर में बीजेपी कार्यालय के निकट उनकी कार पर यह हमला हुआ है. जहां कार पार अंडे फेंके गए.

दरअसल, हार्दिक पटेल जबलपुर के पनागर में होने वाले सम्मलेन में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इस दौरान उनकी कार पर हमला हुआ. बताया जा रहा है कि उनकी कार पर अंडे भी फेंके गए हैं.


घटना के बाद हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर लिखा, 'मध्य प्रदेश के जबलपुर में मामा शिवराज के चेलों ने हमारा स्वागत अंडे से किया, आज जबलपुर से पनागर जाते वक़्त आगाचोक पर मेरी गाड़ी पर जमकर अंडे बरसाए और नामर्दों की तरह भागकर चले गए, अरे मामा शिवराज, अंडे से यह हार्दिक नहीं रुकने वाला, बंदूक़ की गोली चलाओ !! जब तक रक्त है मुझमें लड़ाई जारी है.

मध्य प्रदेश में हो रहे 'गांव बंद' आंदोलन के बीच गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल तीन दिवसीय यात्रा पर जबलपुर पहुंचे थे. जबलपुर में हार्दिक पटेल रैली करने वाले थे, हालांकि प्रशासन ने साफ़ मना किया कि किसान आंदोलन के दौरान हार्दिक को रैली करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.