view all

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बोले- BJP नेता मनोज ठाकरे की हत्या में बीजेपी के लोग शामिल थे

Madhyapradesh: बच्चन ने कहा, जिस शख्स ने हत्या के लिए सुपारी दी थी वह बीजेपी का कार्यकर्ता था

FP Staff

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने बरवानी में बीजेपी नेता मनोज ठाकरे की हत्या के मामले में बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'मुझे जानकारी मिली है कि

इस हत्या में बीजेपी के लोग शामिल थे. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था.' बच्चन ने कहा, 'जिस शख्स ने हत्या के लिए सुपारी दी थी वह बीजेपी का कार्यकर्ता था.'


गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के बड़वानी में मॉर्निंग वॉक पर गए बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई थी. अज्ञात हमलावरों ने उनका सिर पत्थरों से कुचलकर हत्या की थी. बलवाड़ी-सेंधवा रोड पर उनका शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया था.

इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक जताया था. उन्होंने ट्वीट कर कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा और कहा था कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.

उन्होंने घटना में शामिल अपराधियों के फौरन पकड़े की मांग की थी. ऐसा नहीं होने पर उन्होंने बीजेपी के सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी थी.

ये भी पढ़ें: नोटबंदी के बाद देश में बेरोजगारी 45 साल में सबसे अधिक, रिपोर्ट दबाए बैठी है सरकार

ये भी पढ़ें: रिटायरमेंट के एक दिन पहले पूर्व CBI चीफ आलोक वर्मा से सरकार बोली- ऑफिस ज्वाइन करें