view all

मध्य प्रदेश में अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, कहा- क्या राहुल बाबा ने कभी दो बैल भी जोते हैं?

अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर एक बार फिर निशाना साधा है.

FP Staff

देश में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां जमकर प्रचार और रैलियां कर रही है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भी चुनावी रण में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहते हैं. मध्यप्रदेश में होने वाले मतदान को लेकर अमित शाह ने राज्य में रैली की और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.

अमित शाह ने मध्य प्रदेश के बालाघाट में कहा 'राहुल बाबा किसान-किसान करते हैं. क्या राहुल बाबा ने कभी दो बैल भी जोते हैं? आपके समय में किसानों को यूरिया के लिए लाठी खानी पड़ती थी.'


साथ ही अमित शाह का कहना है कि जनता शिवराज को ही इस बार चुनाव में चुनेगी और बीजेपी एक बार फिर से मध्य प्रदेश में चुनाव में उभरकर सामने आएगी. शाह ने कहा कि राहुल गांधी हमसे साढ़े चार साल का हिसाब मांगते हैं. लेकिन आपकी चार पीढ़ियों ने देश पर राज किया. उन्होंने मध्य प्रदेश के लिए क्या किया?

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 28 नवंबर को मतदान होना है और 11 दिसंबर को मतगणना होगी.