view all

मध्यप्रदेश: उम्मीदवार का नाम बदलने से नाराज कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ऑफिस में की तोड़फोड़

बडनगर का प्रत्याशी बदलने से पार्टी कार्यकर्ता नाराज थे. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की है

FP Staff

मध्य प्रदेश के उज्जैन के बीजेपी ऑफिस में तोड़-फोड़ की गई है. इस बीच कुर्सियां फेंकी गई और मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए. जानकारी के मुताबिक, बडनगर का प्रत्याशी बदलने से पार्टी कार्यकर्ता नाराज थे. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की है.

बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में बड़नगर का उम्मीदवार तय किया था. दूसरी सूची में बीजेपी ने सांसद अनूप मिश्रा को भितरवार से, जबेरा से धर्मेंद्र लोधी, जबलपुर पश्चिम से हरेंद्र जीत सिंह बब्बू, मुलताई से राजा पवार, कुरवई से हरि सप्रे, उज्जैन दक्षिण से मोहन यादव, कोलारस से वीरेंद्र रघुवंशी, बासौदा से लीना जैन, पेटलावाद से निर्मला भूरिया, बिछिया से पंडित धुर्वे, बडनगर से मुकेश पांडा, बीजावर पुष्पेंद्र पाठक, जबलपुर उत्तर से शरद जैन, ब्यावरा से नारायण पंवार, अनूपपुर से रामलाल रौतेल, शुजालपुर से इंदर सिंह परमार , जबलपुर दक्षिण से मोहन यादव, निवास से रामप्यारे कुलस्ते को टिकट मिला है.


मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 29 नवंबर को मतदान होना है. मध्य प्रदेश के नतीजे अन्य 4 चुनावी राज्यों के साथ ही 11 दिसंबर को आएंगे.