view all

मध्य प्रदेश: कमलनाथ के 28 विधायकों ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ

दोपहर 3 बजे राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंत्रिमंडल के सदस्यों को शपथ दिलाया

FP Staff

मध्य प्रदेश में 17 दिसंबर को कांग्रेस की सरकार बनने के मुख्यमंत्री कमलनाथ के 28 विधायकों ने मंगलवार को मंत्री पद की शपथ ले ली. इस तरह उनकी कैबिनेट का विस्तार हो गया.

दोपहर 3 बजे राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंत्रिमंडल के सदस्यों को शपथ दिलाया.


इन मंत्रियों में विजयलक्ष्मी साधो, सज्जन सिंह वर्मा, हुकुम सिंह कराड़ा और जीतू पटवारी भी शामिल हैं. इनके अलावा लाखन सिहं, बाला बच्चन, गोविंद सिंह, आरिफ अकील और ब्रिजेंद्र सिंह राठौर को भी कैबिनेट में जगह मिली है. इनके अलावा दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को भी कैबिनेट में जगह मिली है.

मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र 7 जनवरी से शुरू होगा.

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा की कुल 230 सीटों के लिए 28 नवंबर को मतदान हुआ था. 11 दिसंबर को आए नतीजों में कांग्रेस 114 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. वहीं बीजेपी के खाते में 109 सीटें आई थी.

बहुमत से दूर कांग्रेस को बाद में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के 2, समाजवादी पार्टी के 1 और 4 निर्दलीय विधायकों ने सरकार बनाने के लिए समर्थन दिया था. जिसके बाद कांग्रेस को कुल 121 विधायकों का समर्थन हासिल है.