view all

LIVE मध्य प्रदेश उपचुनाव RESULTS: मुंगावली और कोलारस दोनों जगह कांग्रेस ने बीजेपी को चखाई हार

शिवपुरी जिले के कोलारस और अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है

FP Staff
21:03 (IST)

कोलारस में बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र जैन की करारी हार. कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव 8,000 से भी ज्यादा वोटों से जीते. 

20:44 (IST)

मैं इस जीत का श्रेय एक-एक कार्यकर्ता को देता हूं. कांग्रेस के एक-एक दिग्गज नेता को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं. ये जीत जनता की जीत है. बीजेपी हर कदम पर नाकाम साबित हुई है. यह हमारे कार्यकर्ताओं की जीत है: ज्योतिरादित्य सिंधिया

20:02 (IST)

18:45 (IST)

मुंगावली उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह यादव ने जीत दर्ज कर ली है. बृजेंद्र सिंह यादव ने कड़े मुकाबले में  बीजेपी उम्मीदवार को 2107 वोटों से मात दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित कई मंत्रियों के प्रचार के बावजूद भी कांग्रेस की यह जीत काफी अहम मानी जा रही है.

18:17 (IST)

कोलारस सीट के लिए अभी तक सिर्फ 14 राउंड की काउंटिंग का अधिकृत आंकड़ा जारी हुआ है. कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र सिंह यादव 4300 वोटों से आगे चल रहे हैं. केलारस में कुल 23 राउंड की काउंटिंग होगी: न्यूज़18

17:55 (IST)

मुंगावली में 18वें राउंड में भी कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह यादव को बढ़त हासिल हुई है. 17वें राउंड में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार ने बीजेपी की बाई साहब यादव को पीछे छोड़ दिया.

16:52 (IST)

मुंगावली में 15 चरणों की मतगणना पूरी हो गई है. बीजेपी ने इस राउंड में भी कांग्रेस पर अपनी बढ़त बनाई है. इससे कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह यादव की ओवरऑल लीड और भी घटकर लगभग 2500 के आसपास ही रह गई है. अब यहां केवल 4 और राउंड की गिनती होनी बाकी है

16:47 (IST)

मुंगावली की तुलना में कोलारस में मतगणना की रफ्तार धीमी है. अभी तक यहां केवल 12 राउंड की गिनती पूरी हुई है. 

16:46 (IST)

16:39 (IST)

मुंगावली में 14वें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. इस चरण में बीजेपी उम्मीदवार को कांग्रेस पर 674 वोटों की बढ़त मिली है. इससे कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह यादव की ओवरऑल बढ़त घटकर अब 3222 ही रह गई है

16:13 (IST)

काउंटिंग में कांग्रेस को दोनों सीटों पर मिल रही बड़ी बढ़त के बाद भोपाल स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकर्ता जश्न मनाने में जुट गए हैं. वो ढोल-नगाड़े बजाकर और एक-दूसरे के गले लगकर मिठाइयां खिला रहे हैं

16:11 (IST)

कोलारस में बारह चरणों की मतगणना पूरी हो चुकी है. अभी तक हुई गिनती में कांग्रेस अपनी कुल बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र सिंह यादव और बीजेपी के देवेंद्र जैन के बीच यहां कांटे की टक्कर है. अभी यहां 11 राउंड की काउंटिंग होनी बाकी है.

16:07 (IST)

मुंगावली सीट पर 13 राउंड की गणना में बीजेपी उम्मीदवार ने लगभग 1060 वोटों से कांग्रेस पर लीड ली है. लेकिन ओवरऑल की बात करें तो कांग्रेस को अभी भी 4000 से अधिक वोटों से बढ़त हासिल है: ईटीवी

15:54 (IST)

कोलारस और मुंगावली विधानसभा सीटों पर 12वें राउंड की भी मतगणना पूरी हो चुकी है: ईटीवी

15:46 (IST)

मुंगावली और कोलारस में ग्यारहवें चरण की मतगणना पूरी कर ली गई है. कांग्रेस ने अभी तक की गिनती में इन दोनों सीटों पर अपनी बढ़त लगातार बरकरार रखी है. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता यहां जश्न मनाने में डूब गए हैं

15:27 (IST)

मुख्य विधानसभा चुनाव से पहले दोनों पार्टियों का लिटमस टेस्ट 


​कोलारस और मुंगावली उपचुनाव सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के लिए सेमीफाइनल की तरह हैं क्योंकि इस साल के आखिरी में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. उपचुनाव के नतीजों को लिटमस टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है. इन चुनावों के नतीजों से दोनों ही पार्टियों के नेताओं को जमीनी सच्चाई का भी भान हो जाएगा. कोलारस और मुंगावली के इन चुनावों से राज्य में किसानों की बदतर स्थिति पर जनता की सोच भी प्रकट हो जाएगी. वर्तमान समय में सीएम शिवराज सिंह चौहान भावांतर योजना के जरिए किसानों परेशानियों को दूर करने की कोशिश में भी लगे हुए हैं. लेकिन बताया जा रहा है कि राज्य के किसान इस योजना से दुखी हैं क्योंकि इस योजना के तहत अभी तक सिर्फ 6.4 प्रतिशत किसानों को ही लाभ मिल पाया है.

14:47 (IST)

मुंगावली सीट पर दसवें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस को बीजेपी पर लगभग 4251 वोटों की कुल बढ़त है

14:41 (IST)

कोलारस में नौ राउंड की गिनती पूरी होने के बाद भी कांग्रेस ने अपनी बढ़त बनाई हुई है लेकिन बढ़त का यह अंतर कम होता जा रहा है. बीजेपी के उम्मीदवार देवेंद्र जैन कांग्रेस प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. कांग्रेस को यहां लगभग 2250 वोटों की लीड है

14:15 (IST)

मुंगावली में नौ राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस उम्मीदवार की कुल बढ़त 4251 वोटों की हो गई है. कोलारस में कांग्रेस उम्मीदवार ने 8 चरण की गिनती के बाद 2600 मतों की बढ़त बना रखी है

14:11 (IST)

कोलारस और मुंगावली उपचुनाव के लिए अब काउंटिंग तेजी से हो रही है. इन दोनों सीटों पर नौवें चरण की गिनती पूरी हो गई है. अब यहां दसवें चरण के लिए मतगणना शुरू हो गई है

14:00 (IST)

मुंगावली में भी आठवें राउंड की काउंटिंग खत्म हो गई है. इस चरण में बीजेपी को 3341 मत मिले हैं जबकि कांग्रेस को 2899 वोट मिले हैं. आठवें राउंड में पिछड़ने के बाद भी कांग्रेस 3392 मतों के अंतर से आगे है. अब यहां नौवें चरण की मतगणना शुरू हो गई है

13:57 (IST)

कोलारस में आठवें चरण की मतगणना पूरी हो गई है. इस राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र सिंह यादव को 2899 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी . इस चरण के बाद अब कांग्रेस की कुल बढ़त 2600 वोटों की हो गई है. कोलारस में अब नौवें राउंड की काउंटिंग शुरू हो गई है

13:49 (IST)

अभी तक की मतगणना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी प्रतिक्रिया- अभी पूरे परिणाम नहीं आए हैं, जितनी मेरी जानकारी है उसके मुताबिक बीजेपी कुछ मतों से पीछे है. मुझे उम्मीद है कि नतीजे घोषित होने पर बीजेपी यहां जीत दर्ज करेगी

13:46 (IST)

मुंगावली सीट पर सातवें चरण के मतगणना में बीजेपी की उम्मीदवार बाई साहब यादव को 4216 वोट पड़े हैं जबकि कांग्रेस को 3839 मत मिले हैं. इस राउंड के बाद अब कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह यादव की कुल बढ़त घटकर 3834 रह गई है

13:16 (IST)

मुंगावली में छठे चरण की गिनती के बाद कांग्रेस को मिले 4208 मत वहीं बीजेपी के हिस्से में 3900 वोट आए हैं. कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह यादव की कुल बढ़त लगभग 2500 वोटों की हो गई है: ईटीवी

13:13 (IST)

कोलारस में छठे चरण की गिनती के बाद कांग्रेस को मिले 3887 मत वहीं बीजेपी के हिस्से में आए हैं 3397 वोट. कांग्रेस को छठे राउंड में 508 वोटों की बढ़त मिली. उसकी कुल बढ़त 2652 मतों की हुई: ईटीवी

13:10 (IST)

कोलारस में छठे चरण की गिनती के बाद कांग्रेस को मिले 3887 मत वहीं बीजेपी के देवेंद्र जैन के हिस्से में आए हैं 3397 वोट. कांग्रेस के उम्मीदवार महेंद्र सिंह यादव 508 वोटों की बढ़त मिली: ईटीवी

13:03 (IST)

कोलारस और मुंगावली सीट उपचुनाव में काउंटिंग के 6 चरण पूरे हो गए हैं. अभी तक हुई मतगणना में दोनों ही सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपनी बढ़त बरकरार रखा है

12:54 (IST)

मुंगावली सीट पर पांचवें चरण की गिनती के बाद कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह यादव को 2038 वोटों से बढ़त है

12:52 (IST)

पांचवे राउंड की काउंटिंग के बाद कोलारस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र सिंह यादव तकरीबन 2500 वोटों से आगे चल रहे हैं

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस और अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा उप-चुनाव की मतगणना बुधवार 28 फरवरी को सुबह 8 बजे से होगी. इन चुनावों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की साख दांव पर लगी है.

कोलारस के वोटों की गिनती के लिये 23 तथा जबकि मुंगावली में मतों की गणना 19 राउंड में होगी. कोलारस उप-चुनाव में 22 और मुंगावली में 13 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतगणना से तय होगा. कोलारस में 19 और मुंगावली में 8 उम्मीदवार ने निर्दलीय चुनाव लड़ा है. कोलारस में सभी पुरूष और मुंगावली में 3 महिला उम्मीदवार है.


कोलारस में मतगणना शासकीय आईटीआई कॉलेज तथा मुंगावली में वोटों की गिनती अशोकनगर स्थित शासकीय नेहरू डिग्री कॉलेज में होगी. दोनों उप-चुनाव के वोटों की गिनती के लिये 14-14 टेबिल लगाई जायेंगी. प्रत्येक टेबिल के लिये एक-एक माइक्रो आब्जर्वर, गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक और 2 अन्य कर्मचारी को तैनात किया गया है. सबसे पहले डाक मत-पत्र की गिनती की जायेगी.

डाक मत-पत्र की गणना रिटर्निंग ऑफीसर की टेबिल पर होगी. इस प्रकार दोनों स्थानों पर 70-70 कर्मचारी ईवीएम में डाले गये वोटों की गिनती करवायेंगे. सामान्य प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग ऑफीसर की मौजूदगी में मतगणना होगी. अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी इस कार्य में जुटेंगे. अभ्यर्थियों के मतगणना एजेंट भी प्राधिकार-पत्र के साथ उपस्थित रहेंगे. सम्पूर्ण मतगणना की वीडियोग्राफी करवाई जायेगी.

मतगणना स्थल पर सुरक्षा की त्रि-स्तरीय व्यवस्था रहेगी. दोनों स्थल पर सीएपीएफ की एक-एक कम्पनी तथा स्थानीय पुलिस बल तैनात किया गया है. प्राधिकार-पत्र के बिना किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. मतगणना स्थल पर कैमरा, मोबाइल आदि ले जाना प्रतिबंधित किया गया है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में रेंडम आधार पर चुने गये एक मतदान केन्द्र पर वीवीपेट पेपर स्लिप का सत्यापन भी होगा.

कोलारस में 2 लाख 44 हजार 457 मतदाताओं में से एक लाख 72 हजार 115 ने वोट डाले. इनमें 95 हजार 800 पुरुष, 76 हजार 312 महिला और 3 थर्ड जेडर मतदाता शामिल हैं. मुंगावली में एक लाख 91 हजार 9 मतदाताओं में से एक लाख 47 हजार 164 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. इनमें 80 हजार 677 पुरुष और 66 हजार 487 महिलाएं शामिल हैं.