view all

बीजेपी सरकार को कांग्रेस अगले 50 सालों में नहीं हटा सकती: शिवराज सिंह चौहान

शिवराज ने कहा 'कांग्रेस को बहुत खुशी हुई थी, जब मैंने अपने लिए आरक्षित कुर्सी को लेकर एक जोक मारा था, अब मैं यह कहना चाहता हूं कि इस बीजेपी सरकार को कांग्रेस अगले 50 सालों में नहीं हटा सकती.'

FP Staff

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक बयान सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था या यूं कहें कि सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई थी. शिवराज ने कहा था कि दुनिया में कुछ भी परमानेंट नहीं है, मैं तो जा रहा हूं, मेरी कुर्सी पर अब कोई भी बैठ सकता है.

शिवराज सिंह चौहान राज्य में 13 साल से मुख्यमंत्री हैं. उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने दो लोकसभा और दो विधानसभा चुनाव में दमदार जीत दर्ज कराई थी.


हालांकि इसके बाद शिवराज ने ट्वीट कर इस पर अपनी सफाई दे दी थी. शिवराज ने अपने ट्वीट में लिखा था 'कार्यक्रम में मेरे लिए आरक्षित रखी गई कुर्सी को लेकर थोड़ा सा मजाक क्या कर लिया. कुछ मित्र आनंदित हो गए. चलो मेरा आनंद व्याख्यान में जाना सफल हो गया.'

शुक्रवार को इस मुद्दे पर बोलते हुए शिवराज ने कहा 'कांग्रेस को बहुत खुशी हुई थी, जब मैंने अपने लिए आरक्षित कुर्सी को लेकर एक जोक मारा था, अब मैं यह कहना चाहता हूं कि इस बीजेपी सरकार को कांग्रेस अगले 50 सालों में नहीं हटा सकती.'