view all

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: शिवसेना ने जारी की अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

शिवसेना की ओर से जारी पहली लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है

FP Staff

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होते ही राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा भी तेज कर दी है. सिर्फ इतना ही नहीं कई पार्टियों ने तो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करना भी शुरू कर दिया है. इसी बीच केंद्र में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. शिवसेना की ओर से जारी पहली लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है.

शिवसेना की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट 25 अक्टूबर 2018 को जारी कर दी जाएगी. चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होगा और 11 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. मध्य प्रदेश में 52 जिले हैं, जिनमें कुल 230 विधानसभा सीटें हैं. एक सीट और है, जिस पर किसी को मनोनीत करने का अधिकार राज्यपाल के पास होता है. मौजूदा वक्त में यहां बीजेपी सत्ता में है और शिवराज सिंह चौहान राज्य के मुख्यमंत्री हैं.