view all

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव: BSP ने जारी की 22 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

बीएसपी ने 22 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. पहली लिस्ट में मौजूदा 4 में से 3 विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है

FP Staff

कांग्रेस और बीएसपी के बीच सीट बंटवारे को लेकर हुए मतभेद, गठबंधन की संभावनाएं खत्म हो गई हैं. बीएसपी ने 22 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. पहली लिस्ट में मौजूदा 4 में से 3 विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है.

बीएसपी ने जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया है. उसमें मऊगंज से मृगेंद्र सिंह, सेमरिया से पंकज सिंह पटेल, मनगंवा से शीला त्यागी, गुढ़ से मुनिराज पटेल, देवतालाब से सीमा जयवीर सिंह, रामपुर बघेलान से रामलखन पटेल, रैगांव से उषा चौधरी, अमरपाटन से छंगेलाल कोल के नाम पर लगी मुहर, सतना से पुष्कर सिंह तोमर, नागौद से रामबिहारी कुशवाहा और मैंहर से नागेंद्र सिह पटेल (लल्लू) का नाम शामिल है.


अभी मध्यप्रदेश, छत्तीगढ, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में मायावती की कोशिश इन राज्यों में खासकर मध्यप्रदेश और राजस्थान में अपना प्रभाव जमाने की है.

पहले से भी इन राज्यों में बीएसपी चुनाव जीतती रही है. लेकिन, अब विधानसभा चुनाव में मायावती कांग्रेस के साथ अपनी पार्टी का गठबंधन करना चाहती हैं. उनकी तरफ से पहले भी संकेत दिए गए थे, लेकिन, कांग्रेस इन राज्यों में बीएसपी के साथ गठबंधन को लेकर बहुत उत्साहित नहीं थी. कांग्रेस वैसे भी बीएसपी के साथ मध्य प्रदेश चुनावों गठबंधन नहीं करना चाहती थी.