view all

MP चुनाव: कांग्रेस नेताओं को कमलनाथ की सलाह- RSS और धर्म-जाति पर न बोलें

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ की एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस नेता धार्मिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर टिप्पणी न करें

FP Staff

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हाल ही कांग्रेस ने अपना मैनिफेस्टो जारी किया था. मैनिफेस्टो में कांग्रेस ने कहा था कि शासकीय संस्थानों में होने वाले संघ की शाखाओं पर वे सत्ता में आने के बाद बैन लगा देंगे. कांग्रेस की मैनिफेस्टो में शामिल इस बात पर राज्य में काफी बवाल हुआ और इसे कांग्रेस का सेल्फ गोल भी माना गया.

अब पार्टी इसको लेकर बचाव के मुद्रा में है और डैमेज कंट्रोल करने में जुट गई है. इसी से जुड़ा कमलनाथ की एक चिट्ठी वायरल हुई है जिसमें वे कांग्रेस नेताओं से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), राष्ट्रीय मुद्दों और धर्म-जाति पर न बोलने की सलाह दी है.


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ की एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस नेता धार्मिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर टिप्पणी न करें. कोर्ट में लंबित मामलों पर टिप्पणी से बचें. इसके अलावा प्रतिद्वंद्वी नेताओं पर अपमानजनक टिप्पणी से भी परहेज़ करें, बिना प्रमाण आरोप ना लगाएं.

कमलनाथ ने चिट्ठी में यह भी लिखा है कि कांग्रेस भारतीय संविधान, सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करती है और मुझे आशा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता इन निर्देशों का पूरी तरह पालन करेंगे.

इस चिट्ठी के जरिए कमलनाथ ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं को दिवाली की शुभकामनाएं भी भेजी है. हालांकि इस चिट्ठी पर अभी तक पार्टी की तरफ से कोई बयान नहीं है और न ही यह पता चल पाया है कि यह चिट्ठी असली है या नकली.

वायरल वीडियो में आरएसएस पर लोगों को सलाह दे रहे कमलनाथ

हाल ही में कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो मुस्लिम समुदाय के लोगों को कांग्रेस की रणनीति के बारे में समझा रहे थे और आरएसएस से लोगों को सावधान करते नजर आ रहे थे.

वायरल हुए इस वीडियो में कमलनाथ कह रहे कि ‘आरएसएस के जो कार्यकर्ता हैं वो क्या कर रहे हैं, मुझे इसकी जानकारी है, मैं तो छिंदवाड़ा की बात करूं, मुझे तो लोग आ के बता देते हैं. आरएसएस क्योंकि नागपुर से जुड़ा हुआ है. यहां तो उनके लिए सुबह आओ, रात को चले जाओ और बड़ा ही आसान है. उनका एक ही स्लोगन है. अगर हिंदू को वोट देना है तो हिंदू शेर मोदी को वोट दो.’

वो आगे कहते हैं, ’अगर मुस्लिम को वोट देना है तो कांग्रेस को वोट दो. केवल दो लाइन, और कोई पाठ पढ़ाने नहीं जाते. ये इनकी रणनीति है और इसमें आप सबको बड़ा सतर्क रहना पड़ेगा. आपको उलझाने की कोशिश करेंगे. हम निपट लेंगे इनसे बाद में पर मतदान के दिन तक आपको सबकुछ सहना पड़ेगा.’